सलमान ख़ान को धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नई दिल्ली। बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान ख़ान को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। जिससे पूरा बॉलीवुड में तहलका मचा हुआ है। हाल ही में एक शख्स ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन कर सलमान खान को मारने की बात कही थी। जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार धमकी देने वाला शख्स नाबालिग है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।
नाबलिग था धमकी देने वाला शख्स
सूत्रों के अनुसार सलमान को धमकी देने वाला ये शख्स नाबालिग है। जिसको लेकर अब पुलिस का कहना है कि इस कॉल में कोई गंभीरता नहीं है। क्योंकि ये कॉल एक नाबालिग लड़के ने की थी। वहीं सूत्रों ने ये भी बताया है कि अभी इस बात की जांच चल रही है कि आखिर उस शख्स ने ऐसा क्यों किया। बता दें कि इस नाबलिग शख्स ने पुलिस कंट्रोल रूम में सलमान खान के लिए कॉल किय़ा था। जिसमें उसने कहा था कि वो सलमान ख़ान को आने वाली 30 तारीख़ को मारेगा। इस दौरान कॉल करने वाले शख्स ने अपना नाम रॉकी भाई बताया था। साथ ही ये भी कहा था कि वो जोधपुर का रहने वाला है और एक गौरक्षक है।
इस गैंगस्टर ने दी थी सलमान खान को धमकी
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। लॉरेंस का कहना था कि अगर सलमान खान बीकानेर में हमारे मंदिर जाकर माफी मांग ले तो वो उनकी जान बक्श देंगे और अगर सलमान ने ऐसा नहीं किया तो इसका उसे ठोस जवाब दिया जाएगा। बता दें कि सलमान खान खुद की सेफ्टी के लिए हाल ही में व्हाइट कलर की एक बुलेटप्रूफ गाड़ी खरीदी है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थी।
‘किसी का भाई किसी की जान’ में दिखेंगे सलमान
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान बहुत जल्द फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आने वाले हैं। बीते दिन फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था। इस दौरान फिल्म की पूरा कास्ट को एकसाथ देखा गया था। ये फिल्म 21 अप्रैल को थिएटर्रस में दस्तक देने वाली है।