समर सिंह की पुलिस कस्टडी रिमांड आज होगी पूरी, अबतक की पूछताछ में उगले कई राज

 समर सिंह की पुलिस कस्टडी रिमांड आज होगी पूरी, अबतक की पूछताछ में उगले कई राज
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी | भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी गायक समर सिंह बीते 13 अप्रैल से पुलिस कस्टडी रिमांड में है। कस्टडी रिमांड की अवधि आज पूरी हो रही है। शाम पांच बजे समर का मेडिकल मुआयना कराकर वापस जिला जेल में दाखिल किया जाएगा। आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में समर का दोस्त संजय सिंह भी जिला जेल में ही बंद है।

कस्टडी रिमांड में पुलिस की पूछताछ में समर सिंह ने बताया कि बीते 25 मार्च को वह गोरखपुर में था। 26 मार्च की शाम मुंबई में उसका शो था। इसके लिए वह सुबह गोरखपुर से वाराणसी आया था और बाबतपुर एयरपोर्ट से उसे मुंबई जाना था। उसी दौरान उसे आकांक्षा की आत्महत्या की खबर मिली और उसके करीबियों की कॉल आनी शुरू हो गई।


चार शहरों में ठिकाने बदल-बदल कर रह रहा था


इसके बाद वह मुंबई नहीं गया और सड़क मार्ग से लखनऊ चला गया। लखनऊ में उसने अपने अपार्टमेंट की पार्किंग में अपनी कार खड़ी की और उसी में मोबाइल छोड़ दिया। इसके बाद वह सड़क मार्ग से ही गाजियाबाद चला गया। फिर, गाजियाबाद, दिल्ली, नोएडा और देहरादून में ठिकाने बदल-बदल कर रहता रहा। छह अप्रैल की आधी रात बाद पुलिस ने उसे गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था।

लखनऊ में एक्सयूवी से बरामद हुआ समर का मोबाइल

समर सिंह का मोबाइल लखनऊ के गोमती नगर विस्तार स्थित अपार्टमेंट के पार्किंग में खड़ी उसकी एक्सयूवी से पुलिस ने बरामद किया है। कॉल डिटेल रिकॉर्ड के अनुसार 25 मार्च की रात 2:15 बजे के लगभग समर को आकांक्षा दो बार कॉल की थी। समर ने पुलिस को बताया कि दोनों ही बार आकांक्षा की आवाज साफ नहीं आ रही थी, इसलिए वह कॉल काट दिया था। इसके बाद थके होने की वजह से मोबाइल को फ्लाइट मोड में डाल कर वह सो गया था।
25 एलबम और एक फिल्म में काम किया था

इसे भी पढ़े   स्कूटी सवार युवती को ट्रक ने कुचला,मौके पर ही मौत

पुलिस टीम के अनुसार, पूछताछ और कागजातों को खंगालने के बाद यह सामने आया है कि आकांक्षा और समर ने भोजपुरी के 25 म्यूजिक एलबम और एक फिल्म में साथ काम किया था। इसके लिए समर की ओर से आकांक्षा को नियमित भुगतान किया जाता था। पुलिस के अनुसार, ऐसा कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला है कि समर पर आकांक्षा का कोई बड़ा बकाया था।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *