काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में ड्रोन उड़ाने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में ड्रोन उड़ाने के आरोप में शुक्रवार को पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। अंकित केसरवानी पुत्र अशोक कुमार केसरवानी एवं ऋषभ खन्ना पुत्र मनोज खन्ना दोनों प्रयागराज जिले के निवासी हैं। इस संबंध में चौक इंस्पेक्टर विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कमिश्नरेट वाराणसी में धारा 144 लागू है एवं मंदिर परिसर के संवेदनशील एरिया में ड्रोन उड़ना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। सुबह सूचना मिली थी कि मंदिर परिसर में ड्रोन देखा गया है, जिसपर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा दोनों अभियुक्तगण को ड्रोन के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक उमेश चंद्र विश्वकर्मा, हे0का0 यशवंत सिंह, का0 कुंवर बहादुर सिंह, का0 भोलू खरवार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।