डर से सहमे मोहल्लावाली,चंद कदमो पर पुलिस चौकी…………
वाराणसी (जनवार्ता)। भेलूपुर थाना क्षेत्र के सुदामापुर इलाके में देर रात हमलावरों ने एक युवक को गोली मारकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों को लगा कि कोई पटाखा बज रहा है लेकिन जब कुछ लोग घरों से निकलने के बाद देखा तो एक युवक लहूलुहान होकर जमीन पर पड़ा था। यह देखते ही लोग डर के सहम गए और चीखने चिल्लाने लगे। लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौका में पुलिस पहुंचकर घायल को अस्पताल भिजवाया।
सूत्रों की माने तो घायल सुरेश राजभर(34) को सिर में तीन गोली मारी गईं है। यह युवक बोझ उतारने वाला मजदूर है। जहाँ घायल की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है। जहां डॉक्टरो ने जांच पड़ताल के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मुर्दाघर भिजवाया। मौके पर एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्रा पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे रहे।