वाराणसी भाजपा महानगर की कमान प्रदीप अग्रहरी को

वाराणसी भाजपा महानगर की कमान प्रदीप अग्रहरी को
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी(जनवार्ता)। भारतीय जनता पार्टी के चल रहे संगठन पर्व के तहत आज पूरे प्रदेश में जिला एवं महानगर अध्यक्ष की घोषणा की गयी। इस क्रम में वाराणसी महानगर में प्रदीप अग्रहरि को अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गयी। जहां सिगरा स्थित गुलाब बाग कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में चुनाव अधिकारी पुरुषोत्तम खंडेलवाल एवं पर्यवेक्षक सुब्रत पाठक ने जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति के बीच प्रदीप अग्रहरि के नाम की घोषणा की और कार्यकर्ताओं ने हर हर महादेव के उद्घोष के साथ अपने नए महानगर अध्यक्ष का स्वागत किया।

इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने कहा कि संगठन ने जो मुझे दायित्व सौपा है उसे पूरी निष्ठा एवं इमानदारी के साथ पूरा करुंगा। मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि सबको साथ लेकर चलूंगा, साथ ही 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाने का हर संभव प्रयास करूंगा।
कार्यक्रम के अध्यक्षता विद्यासागर राय ने की।
प्रदेश मंत्री रविंद्र जायसवाल, विधायक व पूर्व मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, एमएलसी धर्मेंद्र राय, विद्यासागर राय, मीना चौबे, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, अशोक पटेल, राहुल सिंह, आत्मा विशेश्वर, आलोक श्रीवास्तव, मधुकर चित्रांश, राजकुमार शर्मा, संतोष सोलापुरकर, किशोर सेठ, निर्मला सिंह पटेल, नम्रता चौरसिया, कुसुम पटेल, पूजा दीक्षित, डॉ गीता शास्त्री, इंजीनियर अशोक यादव, साधना वेदांती, अभिषेक मिश्रा, डाॅ अशोक राय, डॉ राजेश त्रिवेदी, डॉ हरि केशरी, नीरज जायसवाल, किशन कनौजिया, डॉक्टर अनुपम गुप्ता, दिलीप साहनी, विवेक मौर्य, सोमनाथ यादव, योगेश सिंह पिंकू, बबलू सेठ, पंकज चतुर्वेदी, रवि राय हिलमिल समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े   5 आइज की रिपोर्ट पर कनाडा ने भारत पर लगाया था आरोप, तो हमास के आगे सब हो गए फेल?


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *