प्रयागराज: इस्राइल पर हमले को लेकर प्रयाग राज में अलर्ट, मस्जिदों के बाहर फोर्स तैनात
इस्राइल और हमास के बीच चल रही तनातनी को देखते हुए प्रयागराज में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जिले की प्रमुख मस्जिदों समेत संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। मस्जिदों में जुमा की नमाज के बाद लोगों को एक स्थान पर एकत्र होने पर पाबंदी लगाने का निर्देश जारी किया गया है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।
कुछ संगठनों की ओर से शुक्रवार को हमले के विरोध में प्रदर्शन और सभा करने की खुफिया सूचना के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। शहर सहित जिले की प्रमुख मस्जिदों पर शुक्रवार को जुमा की नमाज के दौरान बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है। साथ ही संगठनों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। किसी भी भड़काऊ पोस्ट पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है |
इस्राइल हमले के मामले में जिले में किसी तरह का प्रदर्शन न हो इसके लिए शुक्रवार को नमाज को लेकर अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जिले की कई मस्जिदों पर विशेष नजर री जा रही है। आशंका जाहिर की जा रही है कि नमाज के बाद यहां पर सभा या प्रदर्शन हो सकता है। फेसबुक सहित सभी सोशल मीडिया साइट्स पर भी नजर रखी जा रही है। नमाज के बाद लोगों के एक स्थान पर इकट्ठा न होने की भी हिदायत दी गई है |