Homeब्रेकिंग न्यूज़वाराणसी में सबसे ऊँची फ्लैटेड फैक्ट्री बनाने का प्रस्ताव तैयार

वाराणसी में सबसे ऊँची फ्लैटेड फैक्ट्री बनाने का प्रस्ताव तैयार

कानपुर और आगरा के बाद अब वाराणसी में सबसे ऊंची फ्लैटेड फैक्टरी बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसमें अलग अलग फ्लोर को काम के हिसाब से तैयार किया जाएगा। इसके लिए जमीन चिह्नित करने की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही शासन को इसका प्रस्ताव भी भेजा जाएगा। फिलहाल स्थानीय स्तर पर 13 मंजिल की फ्लैटेड फैक्टरी के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके लिए चांदपुर औद्योगिक आस्थान में जमीन चिह्नित किया गया था। मगर, तकनीकी कारणों से दूसरी जमीन के विकल्प तलाशे जा रहे हैं।

दरअसल, वाराणसी के तीन औद्योगिक क्षेत्र रामनगर, करखियांव और चांदपुर में फ्लैटेड फैक्टरी के लिए जमीन तलाशी जा रही है। वाराणसी में इसके लिए करीब एक वर्ष पहले योजना बनाई थी, मगर जमीन चिह्नित नहीं होने के कारण इसे धरातल पर नहीं उतारा जा सका है।

वाराणसी में साड़ी कारोबार के पावरलूम और खिलौना उद्योग के लिए फ्लैटेड फैक्टरी को मुफीद माना जा रहा है। यही कारण है कि बहुमंजिला इमारत के जरिए इस तरह की करीब 50 से ज्यादा इकाइयों को एक ही भवन में शिफ्ट किया जाएगा। अगर यह योजना सफल हुई तो भूमि आवंटन की बजाय फ्लैटेड फैक्टरी को ही बढ़ावा दिया जाएगा।

फ्लैटेड फैक्टरी के तहत फ्लैटनुमा बहुमंजिला इमारतों का निर्माण किया जाता है। इमारत के हर फ्लोर पर काम के हिसाब से स्ट्रक्चर तैयार किया जाता है। बनारसी साड़ी के लिए हैंडलूम व पावरलूम, रेडीमेड गारमेंट, इलेक्ट्रॉनिक-इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट, हैंडीक्राफ्ट, फैशन डिजाइन सहित अन्य उद्योगों को यहां संचालित किया जा सकता है।

महायोजना 2031 में रिंग रोड पर औद्योगिक गतिविधियों की उम्मीद के साथ ही यहां भी फ्लैटेड फैक्टरी के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो रिंग रोड-2 के किनारे फ्लैटेड फैक्टरी के लिए अलग-अलग भूखंड चिह्नित करने के लिए उद्योग विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंडलायुक्त  दीपक अग्रवाल ने कहा कि  फ्लैटेड फैक्टरी के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसके बाद शासन को प्रस्ताव भेजकर मंजूरी मांगी जाएगी। 

इसे भी पढ़े   वाराणसी में सपा ने ओपी सिंह को दिया मेयर का टिकट
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img