ऑटो में छुटा पर्स कुछ ही घण्टो में खोज पुलिस ने दिलाया वापस
वाराणसी(जनवार्ता)। जगन्नाथपुरी से दर्शन पूजन कर पति संग लौट रही महिला का लेडीज पर्स ऑटो में छूट गया जिसमे मंगलसूत्र,चेन व 5 हजार रुपये थे। जिसपर उसने मंडुवाडीह पुलिस को तत्काल सूचना दी,सूचना पर लहरतारा चौकी इंचार्ज राहुल सिंह व हेडकांस्टेबल दयाशंकर शर्मा ने कुछ ही घण्टो में बैग खोज कर पीड़िता के पति को सौप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार केराकतपुर थाना लोहता निवासिनी पूजा प्रजापति अपने पति आशीष प्रजापति के साथ जगन्नाथपुरी से दर्शन कर पंडित दीनदयाल स्टेशन से ऑटो द्वारा लहरतारा पहुँची जहां सामान उतारने के बाद वह अपना लेडीज पर्स ऑटो में ही भूल गयी जिसकी सूचना पति आशीष प्रजापति ने लहरतारा चौकी पर दी,चौकी इंचार्ज ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से उक्त ऑटो को बौलिया तिराहे पर खड़ा देख उसकी तलाशी ली तो पीछे के सीट पर पर्स रखा मिला।