नागपुर टेस्ट में R Ashwin ने हासिल की बड़ी उपलब्धि,ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। एलेक्स कैरी को आउट करने के साथ ही आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट हासिल कर लिए। अश्विन ऐसा करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के 9वें गेंदबाज हैं। अश्विन से पहले पहले भारत के सिर्फ कुंबले ने ये आंकड़ा छुआ है। अश्विन सबसे कम पारियों में 450 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
बल्ले से भी कमाल करते रहे हैं आर अश्विन
टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन कई मौकों पर बल्ले से भी कमाल दिखा चुके हैं। वह अब तक टेस्ट में 5 शतक और 13 अर्धशतक जड़ चुके हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 27.41 का रहा है। उन्होंने 88 मैचों की 126 पारियों में 3000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
इस मामले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 80 टेस्ट में ही अपने 450 विकेट पूरे कर लिए थे। वह अनिल कुंबले के बाद सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। भारत के लिए आज दो खिलाड़ी (सूर्यकुमार यादव और केएस भरत) ने टेस्ट डेब्यू किया है।
पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव,श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन,स्टीवन स्मिथ,मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब,एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड।