राहुल ने वाराणसी में की न्याय यात्रा
वाराणसी(जनवार्ता)।कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो नया यात्रा वाराणसी के पड़ाव से शुरू होकर मच्छो दरी,विशेश्वरगंज, मैदागिन बुलानाला, चौक पहुंची। वहां श्री काशी विश्वनाथ दरबार में उन्होंने दर्शन पूजन किया।उसके पश्चात यात्रा पुन प्रारंभ होकर गोदौलिया चौराहे पर सभा में परिवर्तित हो गई।
सभा में राहुल गांधी ने बेरोजगारी व महंगाई का मुद्दा उठाया ।कहा कि सरकार नौकरी देने, रोजगार देने में विफल है। महंगाई चरम पर है। उन्होंने मोदी सरकार पर अनेक मुद्दों पर निशाना साधा तथा किसानों के आंदोलन का समर्थन किया। कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही एमएसपी लागू किया जाएगा।राहुल गांधी के रोड शो में कांग्रेस समर्थक की भीड़ देखी गई।
गोदौलिया पर सभा के दौरान 15000 लोग उपस्थित रहे।सभा के पश्चात यात्रा लक्सा ,रथ यात्रा होते हुए मंडुआडीह होते हुए भदोही के लिए निकल गई। उनके साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जीप पर सवार थे।