मालवीय पुल से काशी रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली मार्ग की रेलिंग टूटी

ख़बर को शेयर करे

वाराणसी | मालवीय पुल से काशी रेलवे स्टेशन मार्ग को जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज की रेलिंग सोमवार की देर शाम अत्यधिक भीड़ के कारण टूट गई। हादसे में करीब दर्जन भर लोग नीचे गिर कर घायल हो गए। इस दौरान मौके पर देव दीपावली की ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल सहित आसपास के निजी चिकित्सालय  भिजवाया। इसके साथ ही फुटओवर ब्रिज पर ऐतिहातन यातायात बंद कराया गया। 

सोमवार शाम होने के साथ ही देव दीपावली पर घाट घूमने वालों की भीड़ बढ़ती चली गई थी। इस दौरान पड़ाव की ओर से पैदल आने वाले मालवीय पुल के फुटओवर ब्रिज से होकर गुजर रहे थे। रात करीब आठ बजे काशी रेलवे स्टेशन की ओर उतरने वाली रेलिंग भीड़ का लोड नहीं झेल पाई और टूट गई जिसके कारण करीब दर्जन भर लोग तीन फिट नीचे जमीन पर गिर गए।

घायलों में अधिकांश मुगलसराय, पड़ाव, डोमरी, सेमरा और सूजाबाद क्षेत्र के थे। सभी घायलों का पुलिस ने प्राथमिक उपचार कराया। दूसरी ओर फुटओवर ब्रिज की रेलिंग टूटने के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी। 

हादसे के दौरान देव दीपावली के ड्यूटी पर तैनात आदमपुर चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल राकेश सिंह और विजय गुप्ता की तत्परता ने मौके पर भगदड़ होने की स्थिति पर नियंत्रण करने के साथ ही घायलों को साथी पुलिसकर्मियों की मदद से तत्काल एंबुलेंस और निजी वाहनों से इलाज के लिए हॉस्पिटल भिजवाया।

दरअसल, रात में जब मालवीय पुल के फुटओवर ब्रिज पर लोगों की भीड़ बढ़ी तो पुलिसकर्मी मौके पर भीड़ को नियंत्रित करने पहुंचे। इस दौरान काशी रेलवे स्टेशन की ओर से उतर रहे पुल की रेलिंग जर्जर होने के कारण गिर गई जिसके बाद चारोओंर चीख पुकार मच गई।

इसे भी पढ़े   11 दिन की बेटी को बाप ने मार डाला:पिता सोचा-समाज क्या कहेगा

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *