काशी का विशाल पुल देखने पहुंचे रेल मंत्री अश्विन वैष्णव

ख़बर को शेयर करे

वाराणसी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र और देश की प्राचीन धार्मिक नगरी काशी में गंगा नदी पर विशाल नया पुल बन रहा है। इस पुल पर 4 रेलवे लाइनें और 6 लेन हाईवे होगा। इसके अलावा काशी रेलवे स्टेशन पर घाट बनाए जाएंगे, जिनसे अंतरदेशाीय जलमार्ग को बढ़ावा मिलेगा।

 केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज वाराणसी में इन दोनों परियोजनाओं का निरीक्षण करने के बाद मीडिया को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज दो बड़ी परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इनमें गंगा नदी पर एक नया पुल बन रहा है, जिसमें 4 रेलवे लाइनें और 6 लेन हाईवे होंगे। और काशी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होगा। स्टेशन के कायाकल्प पर 350 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

रेल मंत्री वैष्णव ने बताया कि काशी रेलवे स्टेशन के पास अंतरदेशीय जलमार्ग के घाट बनाए जाएंगे। इससे क्षेत्र का इंटर-मॉडल विकास होगा। उन्होंने कहा कि नई तकनीक के साथ नई परियोजना शुरू करने पर बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। हर कोई सिस्टम को आत्मसात कर रहा है और उससे सीख रहा है। इस परियोजना के बाद देश भर में नए गलियारों का निर्माण किया जाएगा। 

वैष्णव ने कहा कि काशी बहुत समय से एक महत्वपूर्ण स्टेशन रहा। इसके पुनर्विकास से आसपास के क्षेत्रों में अच्छा प्रभाव पड़ेगा। वैष्णव ने काशी रेलवे स्टेशन और मालवीय पुल का भी निरीक्षण किया। 


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   अयोध्या पहुंचे मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह, कहा-'मुझे भगवान राम ने बुलाया है,इसलिए आया हूं'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *