वाराणसी पहुंचा राजमहल क्रूज
विदेशी सैलानियों को लेकर कोलकाता से चला राजमहल क्रूज मंगलवार को वाराणसी के रामनगर बंदरगाह पर पहुंच गया है। सोमवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे क्रूज गाजीपुर के कलेक्टर घाट पर पहुंचा। यहां से सैलानी गोराबाजार स्थित लार्ड कार्नवालिस के मकबरा परिसर में भी घूमे।
काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण और काशी के कायाकल्प के बाद पहली बार राजमहल क्रूज वाराणसी आया है। इसको लेकर पर्यटकों में उत्साह है। पर्यटक यहां आने के बाद वाराणसी के साथ चुनार का भी भ्रमण करेंगे।
कोलकाता से चला क्रूज देसी और विदेशी पर्यटकों के साथ गाजीपुर से मंगलवार की अल सुबह रवाना हुआ। इसको लेकर भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने स्थानीय स्तर पर तैयारियां पहले से ही शुरू कर दी थी। वहीं रामनगर बंदरगाह पर अराजक तत्वों की सक्रियता को देखते हुए पुलिस प्रशासन को बंदरगाह प्रबंधन की ओर से पत्र लिखा गया था। इस बार 18 सैलानी क्रूज से वाराणसी आए हैं। इसमें 13 ब्रिटिश, तीन जर्मन व दो भारतीय पर्यटक सवार है