जेल से बाहर निकलेंगे सत्येंद्र जैन,सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों के साथ दी 6 सप्ताह की रहत

जेल से बाहर निकलेंगे सत्येंद्र जैन,सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों के साथ दी 6 सप्ताह की रहत
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली | दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन को जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत दी है। पिछले 1 साल से सत्येंद्र जैन जेल में बंद हैं। कल तिहाड़ जेल में बाथरूम में गिरने के चलते सिर में चोट आई थी। उसके बाद से वह ICU में एडमिट हैं।

दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन को जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर छह हफ्तों के लिए अंतरिम जमानत दी है। पिछले एक साल से सत्येंद्र जैन जेल में बंद हैं।

मीडिया के सामने नहीं कर सकते कोई बयानबाजी
कल तिहाड़ जेल में बाथरूम में गिरने के चलते सिर में चोट आई थी। उसके बाद से वह ICU में एडमिट हैं। कोर्ट ने आदेशित किया है कि अंतरिम जमानत के समय वह दिल्ली छोड़कर नहीं जा सकते हैं और मीडिया के सामने किसी भी तरह की बयानबाजी नहीं कर सकते हैं।

अब भी खराब है हालत
सत्येंद्र जैन की हालत अब भी खराब है। लोक नायक अस्पताल के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है। सिर में चोट आने से परेशानी हो रही है। अस्पताल के डायरेक्टर सुरेश कुमार का कहना है कि डाक्टर्स की टीम उन्हें देख रही है। कुछ टेस्ट कराए गए हैं। शाम को रिपोर्ट आने पर स्थिति साफ हो पाएगी।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   निवेश का जबरदस्त मौका! अगले हफ्ते आएंगे 2387 करोड़ के तीन IPO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *