Tuesday, May 30, 2023
spot_img
Homeराष्ट्रीयजेल से बाहर निकलेंगे सत्येंद्र जैन,सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों के साथ दी...

जेल से बाहर निकलेंगे सत्येंद्र जैन,सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों के साथ दी 6 सप्ताह की रहत

नई दिल्ली | दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन को जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत दी है। पिछले 1 साल से सत्येंद्र जैन जेल में बंद हैं। कल तिहाड़ जेल में बाथरूम में गिरने के चलते सिर में चोट आई थी। उसके बाद से वह ICU में एडमिट हैं।

दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन को जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर छह हफ्तों के लिए अंतरिम जमानत दी है। पिछले एक साल से सत्येंद्र जैन जेल में बंद हैं।

मीडिया के सामने नहीं कर सकते कोई बयानबाजी
कल तिहाड़ जेल में बाथरूम में गिरने के चलते सिर में चोट आई थी। उसके बाद से वह ICU में एडमिट हैं। कोर्ट ने आदेशित किया है कि अंतरिम जमानत के समय वह दिल्ली छोड़कर नहीं जा सकते हैं और मीडिया के सामने किसी भी तरह की बयानबाजी नहीं कर सकते हैं।

अब भी खराब है हालत
सत्येंद्र जैन की हालत अब भी खराब है। लोक नायक अस्पताल के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है। सिर में चोट आने से परेशानी हो रही है। अस्पताल के डायरेक्टर सुरेश कुमार का कहना है कि डाक्टर्स की टीम उन्हें देख रही है। कुछ टेस्ट कराए गए हैं। शाम को रिपोर्ट आने पर स्थिति साफ हो पाएगी।

इसे भी पढ़े   दबाव में आए भाजपा सांसद ब्रजभूषण बोले, कुश्ती के लिए सबकुछ लुटा दिया, अपनी जेब से दिए 30 करोड़
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img