‘रामायण के राम’ निभाएंगे महाराणा प्रताप का दमदार किरदार
नई दिल्ली । छोटे पर्दे पर भगवान राम का किरदार निभाकर लोकप्रिय हुए अभिनेता गुरमीत चौधरी को अब एक और बेहद दमदार किरदार मिला है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार की निर्माणाधीन सीरीज महाराणा में गुरमीत पराक्रमी और शिव भक्त महाराणा प्रताप के रोल में दिखेंगे।
बुधवार को उनका फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया। शो का निर्देशन नितिन चंद्रकांत देसाई कर रहे हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने सेट डिजाइनर हैं। शो की रिलीज डेट का खुलासा अभी नहीं किया गया है। फर्स्ट लुक में महाराणा प्रताप के गेटअप में गुरमीत शिव लिंग के सामने बैठ पूजा करते नजर आ रहे हैं।
सीरीज में ऋद्धिमा पंडित महारानी अजबदे की भूमिका में दिखेंगी। वहीं, अश्विनी भावे, सुरेन्द्र पाल, दानिश भट, पृथ्वी हट्टे, महेश काले, सुबोध भावे, माधव देवचक्के, समीर धर्माधिकारी अन्य प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे।
चुनौती है महाराणा प्रताप बनना- गुरमीत
गुरमीत चौधरी ने अपने किरदार को लेकर कहा- एक ऐसे प्रोजेक्ट पर काम करना सम्मान की बात है, जो भारत की जड़ों से जुड़ा हुआ है। महाराणा प्रताप को उनके साहस और बहादुरी के लिये जाना जाता है और मैं बहुत खुश हूं कि मुझे उनकी जिंदगी के बारे में अधिक जानने का मौका मिला। महाराणा प्रताप जैसे एक दमदार किरदार को निभाना भी अपने आप में एक चुनौतीपूर्ण काम है।
ऋद्धिमा पंडित ने कहा- महाराणा जैसी एक स्क्रिप्ट और विजन का हिस्सा बनकर मुझे खुशी हो रही है। महारानी अजबदे के दमदार एवं दृढ़ किरदार को निभाना वास्तव में अपने-आप में एक चुनौती है। यह एक सपने के सच होने जैसा है।
भगवान राम बनकर पायी शोहरत
गुरमीत 2004 से मनोरंजन जगत में सक्रिय हैं। उन्होंने कुमकुम भाग्य एक प्यारा सा बंधन शो से छोटे पर्दे पर शुरुआत की थी। हालांकि, पहचान और लोकप्रियता 2008 से 2009 तक प्रसारित हुए धारावाहिक रामायण से मिली थी।
यह 1987 की रामायण का रीबूट वर्जन था, जिसमें गुरमीत ने भगवान राम का किरदार निभाया था, जबकि उनकी बेटर हाफ देबीना बैनर्जी माता सीता के रोल में थीं। शो का निर्माण-निर्देशन आनंद सागर ने किया था। गुरमीत टीवी रिएलिटी शोज में भी काम कर चुके हैं। पति पत्नी और वो, झलक दिखला जा सीजन 5, नच बलिये 6, फियर फैक्टर- खतरों के खिलाड़ी सीजन 5 में वो भाग ले चुके हैं। झलक दिखला जा के वो विजेता रहे थे। उन्होंने खामोशियां फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। कई म्यूजिक वीडियोज में भी गुरमीत फीचर हो चुके हैं।