नाबालिग का इंजेक्शन लगाकर रेप,अब दी तेजाब से नहलाने की धमकी,कमिश्नर से गुहार
कानपुर। कानपुर में नाबालिग से रेप पीड़िता को आरोपी ने तेजाब से नहलाने की धमकी दी है। हैरानी की बात है कि इस वारदात को तीन महीने गुजर जाने के बाद भी पुलिस अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। वहीं आरोपी खुलेआम इस तरह से पीड़िता और उसके परिवारवालों को धमकी दे रहा है। पीड़िता और उसकी अधिवक्ता ने इस मामले में पुलिस कमिश्नर के पास जाकर इंसाफ की गुहार लगाई है।
बीते मार्च महीने में नाबालिग पीड़िता ने ट्रांसपोर्टर अर्जुन सिंह नाम के शख्स पर फजलगंज थाने में रेप का केस दर्ज कराया था। तीन माह बीत जाने के बाद भी फजलगंज थाना पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नही कर पा रही है,वहीं आरोपी अब बेखौफ होकर पीड़िता को तेजाब से नहलाने की धमकी दे रहा है। परेशान और सहमी हुई पीड़िता ने जब थाने में इसकी शिकायत की तो पुलिस वालों ने भी उसकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया,जिसके बाद वो अपने वकील की मदद से पुलिस कमिश्नर के पास पहुंची और इंसाफ की गुहार लगाई।
इंजेक्शन देकर नाबालिग से रेप
पीड़िता की अधिवक्ता ने बताया कि आरोपी ने नाबालिग पीड़िता को इंजेक्शन देकर न सिर्फ प्रताड़ित करता था,बल्कि शारिरिक शोषण भी किया लेकिन उसके रसूख के चलते उसपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। तीन महीने बाद भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है और अब वो खुलेआम धमकी दे रहा है। पीड़िता ने आरोपी जो जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
कमिश्नर ने दिए गिरफ्तारी के निर्देश
पुलिस कमिश्नर ने इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उनके सामने इस तरह का मामला आया है कि आरोपी नाबालिग रेप पीड़िता को धमकी दे रहा है। कमिश्नर ने मामले की शिकायत पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया और फजलगंज पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए है, लेकिन सोचने वाली बात ये है कि महिला संबंधी मामलों में प्रदेश सरकार भले ही लाख सक्रियता दिखाने की कोशिश करे, लेकिन पुलिस की कार्यप्रणाली से इसकी हकीकत सामने आ ही जाती है।