ऋषभ पंत को Playing 11 से क्यों किया गया बाहर? रवींद्र ने कर दिया खुलासा
नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेले गए एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के महामुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया था, जिसके बाद से क्रिकेट जगत में हंगामा मचा हुआ है। दरअसल, इस मैच में रोहित शर्मा ने विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था।
ऋषभ को क्यों किया गया बाहर?
कप्तान रोहित शर्मा के इस फैसले को भारतीय किकेट के कुछ दिग्गजों ने गलत माना है, जबकि कुछ ने रोहित शर्मा के इस फैसले को सपोर्ट भी किया है। अब टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।
रवींद्र जडेजा ने कर दिया चौंकाने वाला खुलासा
हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा से एक पत्रकार ने ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने के बारे में सवाल किया। इस पर रवींद्र जडेजा ने कहा,’यह मुझे बिल्कुल नहीं पता, यह सवाल मेरे सिलेबस से बाहर है। आपका सवाल मेरे किताब के बाहर का सवाल है।’
रोहित के फैसले पर भड़के थे गौतम गंभीर
इससे पहले ऋषभ पंत को बाहर करने पर गौतम गंभीर ने अपना रिएक्शन दिया था। कप्तान रोहित शर्मा के इस फैसले पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर भड़के थे। रोहित शर्मा के फैसले से गौतम गंभीर नाराज दिखे थे। गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा था, ‘मैं इस फैसले से सहमत नहीं हूं। मैं अगर टीम चयन करता तो दिनेश कार्तिक के ऊपर ऋषभ पंत को चुनता।’ गंभीर ने कहा था, ‘ऋषभ पंत का प्लेइंग इलेवन में नहीं होना चौंकाने वाला था, शायद उनको कोई दिक्कत होगी। नहीं तो आप उनको बाहर नहीं कर सकते हैं।’