मर्डर कर पहुंचे जेल,देखते ही पहली नजर में हुआ प्‍यार,पैरोल पर रचाई शादी और फिर…

मर्डर कर पहुंचे जेल,देखते ही पहली नजर में हुआ प्‍यार,पैरोल पर रचाई शादी और फिर…
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल से एक अनोखी लव स्टोरी सामने आई है। ये कहानी किसी शादी, पार्क या कॉलेज से शुरू नहीं हुई। इसकी शुरुआत होती है बंगाल के एक जेल से जहां दो कैदी आपस में प्यार कर बैठे। जी हां, ये मामला है बर्धमान जिले के बर्धमान जिला सुधार केंद्र का जहां दो बंद कैदियों को आपस में प्यार हो गया, फिर शादी के लिए पैरोल ली और अब वापस सुधार केंद्र में चले जाएंगे।

पश्चिम बंगाल जेल में शुरू हुई लव स्टोरी
दो कैदियों को आपस में हुआ प्यार
पैरोल लेकर दोनों ने रचाई शादी
पश्चिम बंगाल जेल में शुरू हुई लव स्टोरी

ये कहानी बर्धमान जिला सुधार केंद्र में सजा काट रहे दो कैदियों की है। जेल में दोनों की मुलाकात हुई और एक-दूसरे से प्यार करने लगे। असम के रहने वाले अब्दुल हासिम और पश्चिम बंगाल की शाहनारा खातून पहली बार पश्चिम बंगाल के बर्धमान केंद्रीय सुधार गृह में ही मिले थे। दोनों अलग-अलग हत्या के मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद जेल की सजा काट रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हासिम और खातून की लव स्टोरी पूर्वी बर्धमान जिले के बर्धमान जिला सुधार केंद्र में शुरू हुई जहां हासिम 8 साल की तो खातून 6 साल की सजा काट रही है। दोनों सुधार गृह में मिले और तुरंत दोस्त बन गए। फिर दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। कपल ने अपने परिवारों को अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया और कहा कि वे शादी करना चाहते हैं।

इसे भी पढ़े   पीएम मोदी के मुंबई दौरे को लेकर अलर्ट,ड्रोन पर बैन,वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन में पहुंचने वाले हैं प्रधानमंत्री

कैदियों ने पैरोल लेकर रचाई शादी
मीडिया रिपोर्ट्स में आगे बताया गया है कि कैसे शादी करने के लिए दोनों ने पैरोल ली। बुधवार को हासिम और शाहनारा को पांच दिन के पैरोल पर रिहा किया गया और पूर्वी बर्धमान के मोंटेश्वर ब्लॉक के कुसुमग्राम में मुस्लिम एक्टर के तहत दोनों ने शादी की। दोनों जल्द ही जेल वापस लौट जाएंगे। दोनों सजा काटने के बाद नॉर्मल जिंदगी जीने की उम्मीद रखते हैं।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *