शिक्षा विभाग में चपरासी से लेकर चौकीदार तक की भर्ती
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग में एमटीएस के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। यूपी सेवायोजन विभाग ने इस भर्ती के लिए योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। हालांकि इन पदों पर फॉर्म भरने की आखिरी तारीख नजदीक है। अभ्यर्थी 30 जुलाई 2024 तक रोजगार संगम की ऑफिशियल वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाकर इसमें अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद एप्लिकेशन की विंडो बंद हो जाएगी।
इतने पदों पर भर्ती
यूपी शिक्षा विभाग इस भर्ती में चतुर्थ श्रेणी के पद शामिल हैं, जिसमें कर्मचारी, चपरासी, चौकीदार, स्वीपर, माली, फर्राश समेत कई अन्य पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। यह भर्ती उत्तर प्रदेश के मथुरा और फिरोजाबाद के लिए की जानी है। किस स्थान पर कितने पदों पर वैकेंसी हैं, इसकी डिटेल्स नीचे बताई गई है।
स्थान एमटीएस के पद
मथुरा 285
फिरोजाबाद 116
कुल 401
शैक्षिक योग्यता
उत्तर प्रदेश की इस सरकारी नौकरी में फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/12वीं पास होना जरूरी है। शैक्षिक योग्यता के अलावा उम्मीदवारों से किसी तरह का अनुभव नहीं मांगा गया है। अधिक जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। डाउनलोड करें- UP MTS
आयुसीमा- इस भर्ती में आवेदन करने के दौरान उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
वेतन- 10,001-20,000/- रुपये प्रति माह
ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती में उम्मीदवार नीचे बताए स्टेप्स की मदद से आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
सबसे पहले रोजगार संगम की आधिकारिक वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाएं।
इसके बाद जॉब डिस्क्रिप्शन लिंक पर क्लिक करें।
अब जिस जगह के लिए आपको अप्लाई करना है, उसके विज्ञापन पर जाएं।
‘आवेदन करें’ के लिंक पर क्लिक करने के पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन हो जाएगी।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स ध्यानपूर्वक भर दें।
फाइनल फॉर्म सब्मिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
उत्तर प्रदेश की इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी तरह की जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।