RITES में निकली भर्तियां,इन स्टेप्स के जरिए करें अप्लाई
नई दिल्ली। रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस की ओर से एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है. जिसके अनुसार संस्थान में बम्पर पद पर भर्ती की जाएगी। इस अभियान के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट rites.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 07 अगस्त निर्धारित है। अभ्यर्थी ध्यान दें कि अंतिम तारीख के बाद किसी भी उम्मीदवार का आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
रिक्ति विवरण
इस अभियान के जरिए कुल 100 पद भरे जाएंगे। जिनमें सिविल इंजीनियर, पर्यावरण सामाजिक निगरानी विशेषज्ञ, जूनियर डिजाइन इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन के पद शामिल हैं।
जरूरी योग्यता
अधिसूचना के जरिए इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का सम्बंधित विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है। उम्मीदवार के पास 2 साल से 5 साल कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों की नियुक्ति एक साल के कॉन्ट्रैक्ट पर की जाएगी। बाद में अच्छे प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया भी जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक साइट पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं।
RITES Jobs 2023: कैसे करें आवेदन
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट rites.com पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: फिर उम्मीदवार पर्सनल डिटेल्स दर्ज कर के सबमिट करें।
स्टेप 4: अब उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरें।
स्टेप 5: फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र सबमिट कर दें।
स्टेप 7: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें।
स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें।