लाल वर्दी और बिल्ला नंबर 756,जब आनंद विहार स्टेशन पर राहुल गांधी बने ‘कुली’
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज कुछ अलग अवतार में नजर आए। उनका रंग ढंग अलग था इसलिए वो लोगों की भीड़ से घिरे थे। हुआ ये कि राहुल गांधी ट्रक ड्राइवरों और मैकेनिकों के बाद अब कुलियों से रूबरू हुए हैं। राहुल गांधी आज सुबह दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां पर उन्होंने कुलियों से बातचीत की। इस दौरान वो कुलियों द्वारा पहनी जाने वाली लाल रंग की शर्ट भी पहले हुए नजर आए।
वायरल हुआ वीडियो
अपने बीच राहुल गांधी को पाकर जहां कुली खुश नजर आ रहे थे,वहीं राहुल गांधी का एनर्जी लेवल भी काफी हाई दिख रहा था। कांग्रेस ने इसे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बताया है। इसके फोटो राहुल गांधी ने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किए। कैप्शन में राहुल गांधी ने लिखा,’काफी समय से मेरे मन में भी इच्छा थी,और उन्होंने भी बहुत प्यार से बुलाया था-और भारत के परिश्रमी भाईयों की इच्छा तो हर हाल में पूरी होनी चाहिए।’
वहीं कांग्रेस पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘राहुल गांधी जी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली साथियों से मिले। पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था,जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली साथियों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी। आज राहुल जी उनके बीच पहुंचे और इत्मीनान से उनकी बात सुनी। भारत जोड़ो यात्रा जारी है…’ आप भी देखिए राहुल गांधी के ‘कुली’ अवतार का ये वीडियो-
ड्राइवरों का दर्द बांट चुके है राहुल गांधी
इससे पहले राहुल गांधी ने दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों के साथ ‘यात्रा’ की थी। इस दौरान उन्होंने अपनी बातचीत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। तब कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि ट्रक ड्राइवरों की समस्याएं सुनने के लिए राहुल गांधी ने ये यात्रा की थी। इसके कुछ दिन बाद वो दिल्ली के करोल बाग स्थित एक मार्केट पहुंचे थे,जहां उन्होंने टू-व्हीलर मैकेनिकों से बातचीत की थी।