वाराणसी नगर निगम के वार्डों की आरक्षण सूचि जारी
वाराणसी | शासन स्तर से नगर निगम की 100 और गंगापुर नगर पंचायत के 10 वार्डों की प्रस्तावित आरक्षण सूची गुरुवार को जारी कर दी गई है। पार्षद पद के लिए अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित की गई हैं। सूची जारी होने की अधिसूचना की तिथि से सात दिनों के भीतर जिलाधिकारी के यहां आपत्तियां ली जाएंगी। इसके बाद 100 वार्डों के आरक्षण की फाइनल सूची का प्रकाशन होगा।
नगर आयुक्त प्रणय सिंह के अनुसार नगर निगम में कुल 100 वार्ड हैं। इनमें अनुसूचित जाति महिला के लिए तीन, अनुसूचित जाति के लिए पांच, पिछड़ा वर्ग महिला के लिए नौ, पिछड़ा वर्ग के लिए 18, अनारक्षित के लिए 44 और महिला के लिए 21 सीटें आरक्षित की गई हैं। गंगापुर नगर पंचायत में कुल 10 वार्ड हैं। इनमें पिछड़ा वर्ग महिला के लिए एक, पिछड़ा वर्ग में एक, अनारक्षित में पांच, महिला में दो, अनुसूचित जाति महिला के लिए एक वार्ड आरक्षित किए गए हैं।
अनुसूचित जाति महिला – 3
लहरतारा, सिकरौल, फुलवरिया
अनुसूचित जाति – 5
शिवदासपुर, सलारपुर, मंडुआडीह, दीनापुर, शिवपुर
पिछड़ा वर्ग महिला – 9
शिवपुरवां, गोला घाट रामनगर, कंदवां, तुलसीपुर, ककरमत्ता, बिरदोपुर, सूजाबाद डोमरी, भेलूपुर, छित्तुपुर खास
पिछड़ा वर्ग – 18
छित्तुपुर (लोको छित्तुपुर), गणेशपुर, नईबस्ती, लोढ़ान, जोलहा दक्षिणी, पांडेयपुर, दनियालपुर, चेतगंज, अकथा, मढ़ौली, पिसौर, रमरेपुर, जगतपुर, पुराना रामनगर, घसियारीटोला, शिवाला, पितरकुंडा, रामापुरा
अनारक्षित – 44
हुकुलगंज, रामपुर रामनगर, सरसौली, संदहां, तरना, दुर्गाकुंड, सरायनंदन, नारायणपुर, करौंदी, नदेसर, राजा बाजार, चौकाघाट, सुसुवाही, पिशाचमोचन, सारनाथ, जोल्हा उत्तरी, पहड़िया, सुंदरपुर, सिगरा, प्रहलादघाट, खजुरी, डिठोरी महाल, लल्लापुरा खुर्द, मध्यमेश्वर, हनुमानफाटक, कोनिया, आदिविशेश्वर, रानीपुर, बजरडीहा, भगवानपुर, काजीपुरा, कृतिवाशेश्वर, सूर्यकुंड, पियरी कला, गोला दीनानाथ, धूपचंडी, जंगमबाड़ी, बंगालीटोला, लल्लापुरा कला, बागेश्वरी देवी, दशाश्वमेध, कालभैरव, जमालुद्दिनपुरा, कमालपुरा
महिला – 21
राजघाट, नगवां, सीरगोवर्धनपुर, रमदत्तपुर, नेवादा, लेढ़ुपुर, लोहता, नरिया, लालपुर मीरापुर बसहीं, अलईपुर, जलालीपुरा, ईश्वरगंगी, बागाहाड़ा, मदनपुरा, बिंदुमाधव, ओमकालेश्वर, सरैयां, बलुआबीर, कमलबढ़हा, काजी सादुल्लापुरा, बंधु कच्ची बाघ
————-
नगर पंचायत गंगापुर आरक्षण सूची
अनुसूचित जाति महिला – 1
आजाद नगर
अनुसूचित जाति
0
पिछड़ा वर्ग महिला – 1
बलवंत नगर
पिछड़ा वर्ग – 1
राजनारायण नगर
अनारक्षित – 5
जवाहर नगर, पटेल नगर, मालवीय नगर, मोती नगर, सुबाष नगर
महिला – 2
गांधीनगर, लोकमान्यनगर
—
नोट- सूची निर्वाचन कार्यालय के अनुसार