चुनावी जनसभा में अभद्र टिपण्णी करने पर आज़म खान पर एक और मुकदमा दर्ज

चुनावी जनसभा में अभद्र टिपण्णी करने पर आज़म खान पर एक और मुकदमा दर्ज
ख़बर को शेयर करे

रामपुर |  यूपी में समाजवादी पार्टी के कद्दवार नेता आजम खां की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। आजम खां के खिलाफ रामपुर के गंज थाने में एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि रामपुर उपचुनाव में सपा प्रत्याशी आसिम रजा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की। साथ ही चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए। 

मिली जानकारी के मुताबिक गंज थाने में आजम खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि शुतरखाना में आयोजित जनसभा में आजम खान ने महिलाओं को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की। सपा प्रत्याशी आसिम रजा के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान आजम खां जमकर इमोशनल कार्ड खेल रहे हैं। जनता के बीच जाकर उनसे अपने रिश्ते और जनता के लिए किये गये कामों को गिना रहे हैं। 

इसी कड़ी में एक जनसभा में आजम खान ने कहा कि जो आज तुम्हारे और हमारे साथ हुआ है, चार सरकारों में अगर मैंने ऐसा किया होता तो बच्चा मां की कोख से पैदा होने से पहले ये पूछता कि पूछ लो आजम खान से कि कोख से बाहर निकलना है या नहीं। मैं मुजरिम हूं और मुझसे गलती हुई है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   काशी बनी अयोध्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *