रेवती पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को धर दबोचा , भेजा जेल

रेवती पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को धर दबोचा , भेजा जेल
ख़बर को शेयर करे

बलिया (जनवार्ता)। बैरिया क्षेत्राधिकारी उस्मान व रेवती थाना प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह के द्वारा चलाए जा रहे शराब बरामदगी व निष्कर्षण अभियान के अनुपालन में मंगलवार को रेवती पुलिस ने एक अभियुक्त को धर दबोचा है। आपको बताते चलें कि उप निरीक्षक धर्मेंद्र दत्त मय हमराही कर्मचारीगण आरक्षी संदीप सोनकर, आरक्षी धर्मेंद्र कुमार के साथ देखभाल क्षेत्र पेंडिंग विवेचना तलाश वांछित वारंटी व अभियान अवैध शराब निष्कर्षण व बरामदगी में परमानंद के डेरा पर मौजूद था कि तभी मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि प्रातः 10:20 बजे भाखर अंतर्गत कोलेन पाण्डेय का टोला निवासी जीउत पासवान श्री शंभू पासवान (24) को उसके पलानी से दो जरिकेन में कुल 40 लीटर व अपमिश्रित शराब व एक झोले में नौसादर , फिटकिरी , यूरिया व नमक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों की मानें तो उक्त अभियुक्त रेवती थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   दिनदहाड़े अपहरण की सनसनीखेज वारदात, माता-पिता के साथ तारीख पर आ रही महिला को स्कार्पियो सवारों ने उठाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *