गोगामेड़ी हत्याकांड की असली वजह? रोहित गोदारा ने बताया,गहलोत के बेटे पर लगाए गंभीर आरोप!

गोगामेड़ी हत्याकांड की असली वजह? रोहित गोदारा ने बताया,गहलोत के बेटे पर लगाए गंभीर आरोप!
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा ने फेसबुक पोस्ट कर इस हत्याकांड की कथित तौर पर असली वजह बताई है। इसके अलावा गोदारा ने राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

रोहित गोदारा ने का एक फेसबुक पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है,“राम-राम सभी भाइयों को, मैं रोहित गोदारा कपूरीसर गोल्डी बरार जैसा कि आपको पता है! सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी हम पहले भी ले चुके हैं। हमारा जो भाई मौके पर स्वर्गीय नवीन सिंह शेखावत शहीद हुआ है! हमारे अजीज भाई की कुर्बानी हुई है! वह हमेशा याद रहेगी! सलाम है आपकी दिलेरी को मेरे भाई आपकी इस कुर्बानी की क्षति को हम सात जन्म तक पूर्ति तो नहीं कर सकते ! लेकिन भाई जो हमारा फर्ज है! वह हम अवश्य निभाएंगे!” हालांकि इस वायरल पोस्ट की रिपब्लिक कोई पुष्टि नहीं करता।

वायरल पोस्ट में आगे लिखा है, “भाइयों गोगामेड़ी को मारने का कारण इससे हमारी कोई डिस्ट्रीब्यूशन के मैटर को लेकर बात हुई थी! जिस मैटर में हमें इनवॉल्व राजस्थान के एक्स सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने इन्वॉल्व करवाया था। वैभव गहलोत हमसे एक्सटॉर्शन मनी का हिस्सा लेता था। इस बात का सबूत हमारे पास कॉल रिकॉर्डिंग में है! जरूरत पड़ने पर वह भी आपके सामने बहुत जल्दी आ जाएगी और इसके साथ कुछ महत्वपूर्ण नाम भी जुड़े हैं। वैभव ने टांटिया हॉस्पिटल मालिक, जुगल राठी बीकानेर एलडी मित्तल से सेटलमेंट करवाया था और हमसे शेयर भी लिया था। यह बात हम इसलिए बता रहे हैं क्योंकि यह हमारे दुश्मन सिद्धू मुसेवाला के भी टच में था।”

इसे भी पढ़े   कोरोना की नई लहर की आशंका के बीच स्वास्थ्य मंत्री की बैठक,10 और 11 अप्रैल को होगी मॉक ड्रिल'

रोहित गोदाना ने पोस्ट कर ली हत्या की जिम्मेदारी
इससे पहले भी रोहित गोदाना सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या जिम्मेदारी ले चुका है। उसने अपने पोस्ट में लिखा था, “सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। यह हत्या हमने कराई है।”


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *