राष्ट्र निर्माण में पत्रकारों की भूमिका अहम
•एनयूजे वाराणसी इकाई का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
वाराणसी। एनयूजे वाराणसी इकाई का शपथग्रहण समारोह मंडलायुक्त सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्र निर्माणमें मीडिया की भूमिका विषयक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में प्रदेश संरक्षक के वक्ष सिंह ने कहा कि पत्रकारों की भूमिका अहम है राष्ट्र निर्माण में इसमें कोई दो राय नहीं है लेकिन जो आज पतन हो रहा है उसे पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। मुख्य अतिथि के रूपमें विचार व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकारके श्रम एवं सेवायोजनमंत्री अनिल राजभर ने कहा कि राजनीति और पत्रकार का तो चोली दामन का रिश्ता है। अगर पत्रकारिता ना रहे तो हमारी उपयोगिता पर प्रश्न खड़ा हो सकता है। न्यायपालिका, विधायिका सहित सबकी समीक्षा करने का अधिकार अगर किसी को है तो वह पत्रकार को है।
आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि पत्रकारिता कल और आज का भेद दिखती है। अब आई गिरावट को आप गिरावट नहीं कह सकते हैं इसको परिवर्तन कह सकते हैं। आज समाज में विभिन्न हिस्सों में परिवर्तन आया है कल और आज की तुलना में हर जगह परिवर्तन है लेकिन इसको गिरावट नहीं कहा जा सकता यह परिस्थितियों की मांग है आज व्यवस्था है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में एनयूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने संबोधित किया। स्वागत वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर अरविंद सिंह ने किया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष संबोधन वरिष्ठ पत्रकार स्नेह रंजन ने दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वेद प्रकाश सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, मनीष सिंह, राजेंद्र मोहनलाल श्रीवास्तव, संजय सिंह,अरुण सिंह,अरुण मिश्रा ,अजय राय, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।