RRR का विदेशों में बजा डंका,गाने “Naatu Naatu” ने जीता गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023
नई दिल्ली। एसएस राजामौली की मास्टरपीस ‘RRR’ को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। फिल्म के गाने “नाटू नाटू” ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता है। संगीतकार एमएम कीरावनी और गायक काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने इस गाने के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड अपने नाम किया है। गौरतलब है कि फिल्म को 80वें गोल्डन ग्लोब में बेस्ट नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में भी नॉमिनेट किया गया था।
जूनियर एनटीआर और राम चरण के गाने “नाटू नाटू” का मुकाबला टेलर स्विफ्ट के ‘कैरोलिना’,गिलर्मो डेल टोरो पिनोचियो के ‘सियाओ पापा’, टॉप गन: मैवरिक से लेडी गागा का ‘होल्ड माई हैंड’,और ब्लैक पैंथर-वाकांडा फॉरएवर से ‘लिफ़्ट मी अप’ के साथ हुआ था। आपको बता दें कि ये गाना दर्शकों के बीच काफी हिट हो गया था। लोगों को गाने के बीट्स और कोरियोग्राफी ने जमकर लुभाया और यही कारण है कि भारत के साथ-साथ विदेशों में भी गाने की धुन पर सब नाच उठे।
RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ ने जीता गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023
गौरतलब है कि फिल्म ऑस्कर की रेस में भी दौड़ रही है। ऐसे में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 जीतना इस कड़ी में फिल्म के लिए एक बड़ा कदम है। ये जीत केवल फिल्म की टीम के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे भारत और भारतीय सिनेमा के लिए मायने रखती है। हाल ही में, ‘RRR’ को ऑस्कर की टीम को दिखाया गया था जिसे उनसे शानदार रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म देखने के बाद अकादमी के सदस्यों ने इसे स्टैंडिंग ओवेशन दिया था।
ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘RRR’ को ऑस्कर में दो कैटेगरी में और बाफ्टा में एक कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसके अलावा, फिल्म के डायरेक्टर राजामौली ने हाल ही में बेस्ट डायरेक्टर के लिए प्रतिष्ठित न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल का पुरस्कार जीता था।