वाराणसी में बदली बच्चों की स्कूल टाइमिंग,भीषण गर्मी की वजह से हुआ फैसला

वाराणसी में बदली बच्चों की स्कूल टाइमिंग,भीषण गर्मी की वजह से हुआ फैसला
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी। देश भर में गर्मी ने दस्तक दे दी है। लोग अभी से बेहाल हैं। गर्म हवाएं,पसीने और तेज धूप से लोग परेशान हो रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी में बढ़ती गर्मी को देखते हुए बच्चों के स्कूल के टाइमिंग में अभी से बदलाव कर दिया है। वाराणसी में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की स्कूल टाइमिंग में बदलाव किया गया है। वाराणसी जिलाधिकारी के निर्देश पर बेसिक जिलाधिकारी की ओर से नोटिस जारी करके ये सूचना दी गई है। नोटिस के अनुसार,आगामी दिनों में सभी माध्यमिक विद्यालय अगली सूचना तक सुबह 7 से लेकर 11:30 तक संचालित होंगे। जाहिर है कि ये निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और अभिभावकों की चिंता को देखते हुए लिया गया है।

गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है वाराणसी
गौरतलब है कि वाराणसी गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है। भूगोल के हिसाब से जो शहर किसी बड़ी नदी किनारे बसते हैं, वहां भौगोलिक कारणों से गर्मी और सर्दी दोनों ही ज्यादा पड़ती है। उदाहरण के तौर यमुना किनारे बसी दिल्ली,संगम किनारे प्रयागराज और ताप्ती नदी किनारे बसे सूरत में गर्मी और सर्दी दोनों ही अधिक होती है। वहीं गर्मी से बेहाल लोग कह रहे हैं कि अगर अप्रैल में ये हाल है तो मई-जून में क्या होगा।

बता दें मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में आज न्यूनतम 24 और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहगा। वहीं वाराणसी में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। साथ ही यहां हीट वेव भी चलेगी। लखनऊ में न्यूनतम 24 और अधितम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। आने वाले दिनों में प्रदेश में गर्मी और अधिक बढ़ेगी। लोगों को दोपहर में बाहर न निकलने की सलाह भी दी जा रही है।

इसे भी पढ़े   ऑनलाइन बुक नहीं कर सकेंगे र‍िश्‍तेदारों के ट्रेन ट‍िकट,IRCTC ने बताई क्‍या है…

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *