यूपी में 31 दिसंबर से इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी

यूपी में 31 दिसंबर से इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी
ख़बर को शेयर करे

लखनऊ। कई राज्यों ने सरकारी और निजी स्कूल जाने वालों के लिए शीतकालीन छुट्टियों की घोषणा की है। इसी बीच यूपी सरकार ने भी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग के महानिदेशक ने जानकारी भी साझा की है।

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के परिषदीय स्कूल 31 दिसंबर 2023 तक बंद रहेंगे। इन दिनों की छुट्टी को शीतकालीन अवकाश में गिना जाएगा। वहीं, स्कूल 15 जनवरी को खुलेंगे। यानि कि स्कूलों में अवकाश 14 जनवरी तक रहेगा।

हालांकि, हाथरस में 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, यूपी शीतकालीन अवकाश 2024 के लिए जिला स्तर पर डीएम अपने विवेक का उपयोग कर सकते हैं। अगर उन्हें लगता है कि जिले में ठंड ज्यादा है तो वे स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा सकते हैं।

राजस्थान में 25 दिसंबर से ही हैं स्कूल बंद
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने भी स्कूली छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। बोर्ड के अनुसार शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2023 से शुरू किया गया है। किसी भी भ्रम की स्थिति में अभिभावक और छात्र स्कूल प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं। इधर, सीबीएसई बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। जिसके मुताबिक प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी 2024 से आयोजित की जाएंगी। बोर्ड की तरफ से एग्जाम के लिए गाइडलाइंस भी जारी कर दी गई है। स्कूल और स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर गाइडलाइंस डानलोड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े   हाइवे पर सफर करने वालों के लिए बड़ा अपडेट,इन लोगों को नहीं देना होगा टोल टैक्स?

वहीं, यूपी बोर्ड भी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटा हुआ है। जल्द बोर्ड की तरफ से यूपी बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। जिसके बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा। छात्रों को सलाह है कि वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *