इस बैंक की नौकरी के लिए अप्लाई,बिना परीक्षा के होगा सेलेक्शन
नई दिल्ली। स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलेपमेंट बैंक ऑफ इंडिया ने सिडबी ग्रेड ए रिक्रूटमेंट 2023 के लिए नोटिस रिलीज कर दिया है। इसमें दी जानकारी के मुताबिक सिडबी बैंक के असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 8 नवंबर 2023 दिन बुधवार से शुरू हो गए हैं। वे कैंडिडेट्स जो इन भर्तियों के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। ऐसा करने के लिए सिडबी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है –sidbi.in.
भरे जाएंगे इतने पद
ऊपर बतायी गई वेबसाइट से आवेदन भी किए जा सकते हैं और इन वैकेंसी का डिटेल भी पता किया जा सकता है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए के कुल 50 पद भरे जाएंगे। इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 नवंबर 2023 है।
इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर्स की डिग्री ली हो। आरक्षित श्रेणी के लिए प्रतिशत 55 तय किया गया है। एज 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। पात्रता संबंधी डिटेल और भी हैं, जिसके लिए नोटिस देख लें।
बिना परीक्षा के होगा सेलेक्शन
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन बिना परीक्षा के होगा। इसके लिए उन्हें ग्रुप डिस्कशन करना होगा और इंटरव्यू लिया जाएगा। इन दोनों की ही तारीखें अभी जारी नहीं हुई हैं पर ऐसी संभावना है कि ये दिसंबर 2023 या जनवरी 2024 के महीने में आयोजित किया जाए। अपडेट के लिए वेबसाइट देखते रहें।
इतना शुल्क
इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1100 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के लिए शुल्क 175 रुपये है। सेलेक्ट होने पर सैलरी 44500 रुपये से लेकर अधिकतम 89 हजार रुपये तक है।