BHU में नई शिक्षा निति पर संगोष्ठी,बेहतर नागरिक बनाना भी जरुरी 

BHU में नई शिक्षा निति पर संगोष्ठी,बेहतर नागरिक बनाना भी जरुरी 
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी  | वाराणसी में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति का उद्देश्य है छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही बेहतर नागरिक बनाना भी जरूरी है। नई शिक्षा नीति के जरिए हम सभी का यह सपना साकार होगा और एक भारत श्रेष्ठ भारत निर्माण की दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ेंगे।

वह रविवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में अंतरराष्ट्रीय पुरा छात्र सम्मेलन एवं नई शिक्षा नीति पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने कहा कि परिस्थितिवश उत्पन्न समस्याओं के निराकरण के लिए हमें सभी पहलुओं पर विचार करना होगा। शिक्षा संस्कृति उत्सव न्यास के राष्ट्रीय सचिव अतुल भाई कोठारी ने कहा कि शोधार्थी को अपनी भाषा में शोध की अनुमति देनी चाहिए। 

त्रिपुरा विश्वविद्यालय के कुलपति गंगा पी परसाई ने कहा कि पूर्व छात्रों की भूमिका संस्थान के विकास में महत्वपूर्ण है। स्वागत संकाय प्रमुख प्रो. गुलाब चंद्र राम जायसवाल ने किया। अध्यक्षता गुरु घासी दास विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक चक्रवाल ने की। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. आशा राम त्रिपाठी ने किया। इस दौरान इग्नू के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव, सऊदी अरब से जावेद अली, यूएसए के प्रो. फनीतेज अदीदम आदि ने संगोष्ठी को संबोधित किया।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   लखनऊ: 90 साल की बुजुर्ग का घर में गला काटकर कत्ल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *