संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोरी की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के चौकी थाना गद्दी अंतर्गत पौदर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोरी की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। इस घटना में एक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसी पौदर गांव निवासी रमेश चंद की 17 वर्षीय पुत्री कुमारी सोनी की लाश को गांव से कुछ दूरी पर गुरुवार तड़के देखी गई। लाश के मिलने की खबर पर आसपास के बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। उसी समय लड़की के पिता भी अपने परिवार के साथ पहुंचे। लाश को देख कर लोग अलग-अलग चर्चा करने लगे। चर्चा में कहां गया है कि उसकी हत्या करके लाश को फेंका गया है। पिता की तहरीर के आधार पर कोतवाली केराकत पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज किया है। रिपोर्ट में यह दर्ज कराया गया है कि उसकी लड़की को बहका फुसलाकर घर से ले जाया गया। नाबालिक लड़की की मौत किस तरह से हुई है। इसकी जानकारी के लिए पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगों द्वारा आशंका जताई जा रही है।