दो दिनों की तेजी के बाद बाजार में लौटी मुनाफावसूली,डे हाई से 400 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स
नई दिल्ली। दो दिनों की तेजी बाद भारतीय शेयर बाजार के बुधवार के सेशन में मुनाफावसूली के चलते गिरावट के साथ बंद हुआ है। इस गिरावट के चलते सेंसेक्स अपने हाई से 400 अंक तो निफ्टी हाई से 125 अंक नीचे गिर गया। आज के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 210 अंकों की गिरावट के साथ 65,393 अंक पर क्लोज हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 56 अंकों की गिरावट के साथ 19,382 अंकों पर बंद हुआ है।
सेक्टरों का हाल
आज के ट्रेड में बैंकिंग, आईटी, मेटल्स, एनर्जी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ क्लोज हुआ है। जबकि फार्मा, एफएमसीजी, रियल एस्टेट, मीडिया हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए। बाजार में गिरावट के बावजूद स्मॉल कैप और मिड कैप स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 7 शेयर तेजी के साथ तो 23 गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 18 शेयर तेजी के साथ तो 32 गिरकर बंद हुए।
बाजार के लिए आज का दिन बेहद खास है। एचडीएफसी बैंक में एचडीएफसी के विलय के चलते एचडीएफसी के स्टॉक में ट्रेडिंग का आज आखिरी दिन था। गुरुवार को सेंसेक्स में एचडीएफसी की जगह जेएसडब्ल्यु स्टील और निफ्टी में एलटीआई माइंडट्री शामिल होगा। 45 वर्षों से एचडीएफसी में ट्रेडिंग हो रही थी।
बीएसई मार्केट कैप में उछाल
आज के ट्रेड में बाजार में गिरावट के बावजूद बीएसई मार्केट कैप में उछाल देखने को मिला है। बीएसई पर लिस्टेड शेयरों का मार्केट कैप 301.61 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप रहा है जबकि पिछले ट्रेडिंग सेशन में मार्केट कैप 301.31 लाख करोड़ रुपये रहा था। यानि आज के ट्रेड में निवेशकों की संपत्ति में 30,000 करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है।
चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
आज के ट्रेड में 0.62 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.48 फीसदी, सन फार्मा 0.42 फीसदी, नेस्ले 0.39 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। जबकि इंफोसिस में 1.17 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.15 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.14 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।