Homeराज्य की खबरेंपाकिस्तान को पछाड़ टीम इंडिया बन सकती है ODI की नंबर 1...

पाकिस्तान को पछाड़ टीम इंडिया बन सकती है ODI की नंबर 1 टीम, जानें क्या है पूरा समीकरण

नई दिल्ली। एशिया कप 2023 का खिताब जीतने के बाद से टीम इंडिया कॉन्फिडेंस से भरपूर दिखाई दे रही है। आने वाले समय में टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया और वर्ल्ड कप जैसी चुनौती है। वनडे फॉर्मेंट में टीम इंडिया क पास नंबर 1 टीम बनने का सुनहरा मौका है लेकिन इसके लिए क्या है पूरा समीकरण आइए जानते हैं-

एशिया कप 2023 का फाइनल खिताब भारत के नाम
वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया बन सकती है नंबर 1 टीम

पाकिस्तान से छीन सकती है नंबर वन टीम का ताज
17 सितंबर की रात टीम इंडिया ने श्रीलंका टीम को हराकर एशिया कप का खिताब 8वीं बार अपने नाम कर लिया। एशिया कप की फाइनल की रात ही साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा था। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया को न सिर्फ वनडे मैच में हाराया बल्कि ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से सीरीज भी छीन ली।

ऑस्ट्रेलिया के ये मैच हारने क बाद से पाकिस्तान को एक फायदा हुआ और वो फायदा ये रहा कि पाकिस्तान की टीम वनडे फॉर्मेट की नंबर-1 टीम बन गई। अब टम इंडिया के पास पाकिस्तान से ये ताज छीनने का सुनहरा मौका है। अगर टीम इंडिया ने ये कारनामा कर दिखाया तो भारत आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 टीम बन जाएगी। इसके लिए क्या है पूरा समीकरण आइए जानते हैं-

फिलहाल आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI no.1 Team) में ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद से पाकिस्तान वनडे की नंबर 1 टीम बन गई है। ऐसे में टीम इंडिया को पाकिस्तान से ये ताज छीनने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे मैच में हराना होगा। ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज के पहले मैच में हराने के साथ ही टीम इंडिया वनडे फॉर्मेट की नंबर 1 टीम बन जाएगी।

इसे भी पढ़े   महागठबंधन सरकार पर मंडरा रहे 'काले बादल'!JDU नेता ने ट्वीट कर शिक्षा मंत्री पर किया पलटवार
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img