बलात्कार में दो महिला सहित सात गिरफ्तार
जौनपुर। थाना शाहगंज पुलिस द्वारा बलात्कार में पाक्सों एक्ट एवं उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिशेध अधि0 के मुकदमें में वांछित दो महिला सहित सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेष कुमार ने बताया कि अपराधी के तलाश के दौरान दिनांक 12.01.2024 को थाना स्थानीय के निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा ने अपने सहयोगियों के साथ धारा 376/120बी/506 भादवि 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिशेध अधि0 तथा 5/6 पाक्सो एक्ट थाना शाहगंज जौनपुर से सम्वन्धित अभियुक्तागण अजरम पुत्र इम्जियाज अहमद,इम्तियाज अहमद पुत्र नजीर अहमद, निवासीगण शाहपंजा थाना शाहगंज जौनपुर, मो0 अहसान पुत्र हबीबुल्लाह निवासी दोस्तपुर थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर, अहद पुत्र वसीम उम्र, मो0 नसीम पुत्र स्व0 बकरीदू , शबनम पत्नी वसीम सलमानी तथा खुश्गुल पत्नी शैफी सलमानी निवासीगण कोरवलिया भादी संत थामस रोड थाना शाहगंज को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।