ड्राइवर की नींद में मौत के आगोश में सो गई सात जिंदगी

ड्राइवर की नींद में मौत के आगोश में सो गई सात जिंदगी
ख़बर को शेयर करे

बरेली। सुबह का वक्त नींद के लिये वैसे ही सबसे मुफीद माना जाता है। जब आप रात को जागे हों तो सुबह के वक्त ऐसी गहरी नींद आती है कि कुछ भी होश नहीं रहता। ड्राइवर मेंहदी खां नींद के उन्हीं पलों के शिकार हो गये। नींद आते ही उनकी ऐंबुलेंस कब डिवाइडर पार कर सामने से आ रहे कैंटर में घुस गई। पता भी नहीं चला। मेंहदी हसन खां की नींद के साथ ही छह और जिंदगी मौत के आगोश में चली गईं।

हादसे के दौरान एंबुलेंस की स्पीड काफी तेज थी। करीब एक फीट के डिवाइडर को पार कर एंबुलेंस ने रास्ते में खड़े फूलों के पौधों को उखाड़ दिया। इसके बाद दूसरी तरफ सामने से आ रहे कैंटर में घुस गई। नींद का सुरूर और गाड़ी की तेजी में ड्राइवर को संभलने का मौका ही नहीं मिल पाया। एंबुलेंस इतनी तेजी से कैंटर में घुसी कि दोनों के एंगिल एक दूसरे से जकड़ गये। क्रेन जब एंबुलेंस को खींच रही थी। उसका काफी हिस्सा कैंटर में ही फंसा रह गया। भीषण हादसे को देखकर लोग सिहर उठे।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   बांग्लादेश में भी श्रद्धा जैसा मर्डर:हिंदू लड़की का सिर काटकर मार डाला,बॉडी पार्ट्स नाले में बहा दिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *