साइबेरिया में जमी झील पर शाह रुख और जॉन ने शूट किया था बाइक सीक्वेंस

साइबेरिया में जमी झील पर शाह रुख और जॉन ने शूट किया था बाइक सीक्वेंस
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली | शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण अपनी आगामी फिल्म ‘पठान’ को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में हैं। बिग स्क्रीन पर आने से पहले ही फिल्म अपने पहले आने ‘बेशरम रंग’ को लेकर विवादों में घिर गई थी। हालांकि, किंग खान की फिल्म को 10 कट मिलने के बाद यू/ए सर्टिफिकेट के साथ सेंसर बोर्ड की तरफ से पास कर दिया गया है।

किंग खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म को लेकर आए दिन कोई न कोई खबर आती है। अब हाल ही में सिद्धार्थ आनंद ने बताया कि उन्होंने साइबेरिया की जमी हुई झील पर शाह रुख खान और जॉन अब्राहम के बीच बाइक चेस सीक्वेंस के बारे में बताया और साथ ही ये भी बताया कि ये उनके लिए कितना मुश्किल था।

साइबेरिया की झील पर फिल्माया गया पठान का सीक्वेंस
आपको बता दें कि पठान इंडिया की पहली फिल्म है, जिसकी शूटिंग साइबेरिया की जमी हुई झील ‘बैकाल’ पर हुई है। शाह रुख खान और यशराज इस फिल्म के साथ दर्शकों को विजुअली ट्रीट देने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने हाल ही में साइबेरिया में जमी झील बैकाल पर मोटरसाइकिल चलाने के अनुभव को शेयर करते हुए कहा, ‘हमने इस बात को सुनिश्चित किया है कि पठान में जो दर्शक एक्शन देखें वह किसी भी भारतीय फिल्म में देखे गए एक्शन से कई गुना बड़ा हो।

हमने फिल्म में ऐसे एक्शन सीक्वेंस शूट किए हैं, जो अब तक किसी भी फिल्म में नहीं शूट किए गए। हमने साइबेरिया की जमी हुई झील बैकल में हाई स्पीड बाइक सीक्वेंस को शूट किया’।

इसे भी पढ़े   दूसरे देशों में भारतीय रुपये का बजेगा डंका,RBI गवर्नर ने बताया पूरा प्‍लान?

चुनौतियों से भरा हुआ था जमी झील पर शूट करना
सिद्धार्थ आनंद ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘ये शूट करना आसान नहीं, बल्कि जोखिम से भरा हुआ था। इस बाइक चेस सीक्वेंस को शूट करने के लिए हमें मास्को से जरुरी डिवाइस मंगवाने पड़े थे, जो हमारी शूटिंग लोकेशन से लगभग 2 हजार किलोमीटर दूर था।

ये काम बहुत बड़ा था, लेकिन हमारी टीम ने इसे आसानी से हैंडल कर लिया। एकदम ठंड और जमी और बर्फ में हमने पठान के इस सीक्वेंस को शूट किया है। उम्मीद है कि ये सीक्वेंस लोगों को उनकी सीट पर से उठने के लिए मजबूर कर देगा। जिस तरह से ये आगे बढ़ रही है, उसे देखकर हम बेहद खुश हैं’।

आठ अलग-अलग देशों में शूट हुई ‘पठान’
रिपोर्ट्स की मानें तो पठान की शूटिंग आठ अलग-अलग देशो में हुई है। पठान पहली ऐसी फिल्म है, जिसकी शूटिंग सबसे ज्यादा देशो में हुई है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म पठान में पहली बार शाह रुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण की तिकड़ी देखने को मिलेगी। ये फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म से शाह रुख चार साल बाद स्क्रीन पर लौट रहे हैं।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *