दुनियाभर में छा गए शाह रुख खान, ‘पठान’ ने तीन दिन में पार किए 300 करोड़
नई दिल्ली | शाह रुख खान की पठान दुनियाभर में धमाल मचा रही है। इतने सालों से बॉक्स ऑफिस पर पड़ा सूखा अब दूर होने वाला है। पठान ने तीन में तूफानी कमाई की है इसका नतीजा ये है कि फिल्म ने शुक्रवार को कितने ही रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। सिनेमाघरों में दर्शकों की लाइन लगी हुई है लगभग सारे ली शोज हाउसफुल जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि पठान ने तीसरे दिन वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।
पठान की जबरदस्त कमाई
पठान ने रिलीज के तीसरे तीन दिन ही साबित कर दिया कि वो बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। शुक्रवार को इस स्पाइ यूनिवर्स ने देशभर में 160 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। तो वहीं फिल्म ने तीसरे दिन वर्ल्डवाइड पठान ने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। हालांकि तीसरे दिन पठान के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई।
दुनियाभर में बजा डंका
25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ने 57 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे दिन यानी 26 जनवरी को फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आई। फिल्म ने 70 करोड़ का कलेक्शन किया। तीसरे दिन शुक्रवार का दिन था और वीकेंड का पहला दिन जो कि छुट्टी का भी था ऐसे में अंदाजा तो था कि फिल्म की कमाई कुछ नीचे जाएगी और हुआ भी ऐसा ही। कहा जा रहा था कि फिल्म 200 करोड़ पार जाएगी लेकिन ये 162 करोड़ पर अटक गई।
300 करोड़ पार हुई फिल्म
अब सारी उम्मीदें टिकी हैं शनिवार और रविवार पर, ये दोनों ही दिन छुट्टी के रहे हैं। कहा जा रहा है कि दो दिनों में दुनियाभर में ये आंकड़ा 400 करोड़ के पार हो सकता है। इसी बीच बॉलीवुड में खुशी की लहर है क्योंकि पिछले साल काफी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही थी। ऐसे में किसी फिल्म का तीन दिनों में 300 करोड़ कमाना सुखद एहसास है।