शिवपाल यादव बोले-‘अब अखिलेश यादव को छोटे नेता के नाम से बुलाएं’
लखनऊ। मैनपुरी में बीजेपी के प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य प्रसपा नेता शिवपाल सिंह यादव के करीबी बताए जाते रहे हैं लेकिन भतीजे अखिलेश यादव से गिला-शिकवा दूर करने के बाद शिवपाल के तेवर बदले हुए दिख रहे हैं। शिवपाल ने रघुराज सिंह को लेकर विवादित बयान दे दिया है। शिवपाल ने कहा कि रघुराज सिंह हमारे पीछे ऐसे लगे रहते थे जैसे बैलगाड़ी के नीचे कुत्ता रहता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को छोटे नेता के नाम से बुलाया जाना चाहिए, नेताजी के बाद अब अखिलेश को यह खिताब मिलना चाहिए।
बीजेपी द्वारा उम्मीदवार बनाए जाने पर रघुराज सिंह ने कहा था कि नेताजी का आशीर्वाद उनके साथ है इसलिए इतनी बड़ी पार्टी का उम्मीदवार वह चुने गए हैं। वहीं यह भी माना जा रहा था कि शिवपाल यादव उन्हें समर्थन दे सकते हैं लेकिन डिंपल यादव के प्रत्याशी घोषित होते ही शिवपाल अपने परिवार के साथ एकजुट हो गए। सपा ने उन्हें अपना स्टार प्रचारक भी घोषित कर दिया। वह तब से लगातार जनसभा और नुक्कड़ सभा करते देखे जा रहे हैं। बुधवार को भी उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र जसवंतनगर के ताखा तहसील क्षेत्र इलाके में बहू डिंपल यादव के लिए चुनाव प्रचार किया। तहसील की भरतिया कोठी में आय़ोजित संयुक्त जनसभा में शिवपाल,डिंपल और अखिलेश यादव के साथ मंच पर हाथ में गदा लिए देखे गए।
तीखे तेवर के पीछे क्या यह है वजह?
शिवपाल के परिवार से एकजुट होने के बाद उनपर संकट के बादल भी मंडराते दिख रहे हैं। पहले उनकी सुरक्षा घटा दी गई और अब माना जा रहा है कि कथित घोटालों को लेकर एक्शन लिया जा सकता है। कुछ दिन पहले ही उन्हें जेड की जगह वाई कैटिगरी की सुरक्षा देने का फरमान जारी हुआ था। इसके बाद शिवपाल ने कहा था कि उनकी सुरक्षा अब जनता ही करेगी जबकि अखिलेश यादव ने राज्य सरकार के फैसले पर बीजेपी को अहंकारी करार दिया था।