सरकारी शराब की दुकान से ज्यादा बिक्री हो रही है,अबैध भट्टियां चलाने वाले दुकानदारों की
मिर्जापुर। मड़िहान मिर्जापुर क्षेत्र के अन्तर्गत क ई गांवों में अबैध तरीके से शराब उतारने वाले कारोबारियों का कारोबार जारी है। आगामी त्यौहारों के चलते ये कारोबारी क्षेत्र में अबैध तरह से उतारे गये शराब का स्टाक बनाने की कोशिश में लगे हैं। इसके चलते सरकारी दुकानों पर शराब की बिक्री कम होती जा रही है। सौ बात की एक बात मड़िहान क्षेत्र के कुछ गांवों में अबैध भट्टियां चलाई जा रही है।शराब को ज्यादा नशीली बनाने के लिए व ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में शराब कारोबारी शराब में केमिकल का प्रयोग करते हैं।जो पीने वालों को अधिक नशा देता है। जिससे शराबी, भट्टी से उतारे गये अबैध शराब को ज्यादा पसंद करते हैं। ये शराब जहर का भी काम करती है।इन शराब के कारोबारियों पर प्रशासन कार्रवाई करती है। लेकिन नशे का ये कारोबार खत्म होने का नाम नहीं लेता।