शुभमन गिल ने कैच आउट वाले फैसले पर उठाया सवाल तो उल्टे ICC ने लगाया जुर्माना

शुभमन गिल ने कैच आउट वाले फैसले पर उठाया सवाल तो उल्टे ICC ने लगाया जुर्माना
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हार के बाद टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है। भारत की हार के बाद से सोशल मीडिया पर कोई मुद्दा जो सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहा है वो है शुभमन गिल का कैच आउट। इस कैच आउट के बाद से गिल ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया था जिसकी वजह से आईसीसी ने उनपर और पूरी भारतीय टीम पर जुर्माना लगा दिया।

सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाहें हैं कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के चौथे दिन खेलते हुए जब शुभमन गिल का कैच कैमरन ग्रीन ने लपका तो उनका हाथ जमीन से छू रहा था लेकिन उसके बाद भी थर्ड अंपायर ने गिल को आउट करार दे दिया। जिसके बाद से सारे क्रिकेट एक्सपर्ट और खिलाड़ियों ने इस बात पर विरोध जताया था। गिल ने भी इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर ट्वीट किया था। जिसके चलते गिल पर आईसीसी ने 15% का जुर्माना लगा दिया। अब गिल की मैच फीस में से 15% की कटौती की जाएगी।

गिल और टीम इंडिया पर ICC ने ठोका जुर्माना
अब आते हैं टीम इंडिया पर भारतीय टीम के खिलाफ ICC ने ये कदम स्लो ओवर रेट को लेकर उठाया है। इसी स्लो ओवर रेट के चलते ऑस्ट्रेलिया के भी 80 फीसद मैच फीस काटी गई है। बता दें कि टीम इंडिया ने अपने कोटे में 5 ओवर तय समय में कम फेंके थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 4 ओवर कोटे के तय समय में कम फेंके थे।

स्लो ओवर रेट की वजह से दोनों टीमों पर लगा जुर्माना
आईसीसी के इस फैसले के बाद से सोशल मीडिया पर हर तरफ आईसीसी की निंदा हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह की मीम्स शोयर कर रहे हैं। रविवार को मैच के अंतिम दिन के तुरंत बाद यह पुष्टि की गई कि भारत अपनी धीमी ओवर गति के लिए अपनी सभी मैच फीस खो देगा। साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी मैच फीस का 80 प्रतिशत हिस्सा गंवा दिया है,क्योंकि दोनों टीमों ने समय रहते अपने ओवर नहीं फेंके। दोनों टीमें 4-4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरीं और कोई भी टीम किसी भी दिन समय पर पूरे ओवर नहीं फेंक पाईं।

इसे भी पढ़े   वृन्दावन में मिला दो महिलाओं का शव

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *