Thursday, June 8, 2023
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़काशी में तीन दिवसीय दौरे पर सिक्किम के राज्यपाल

काशी में तीन दिवसीय दौरे पर सिक्किम के राज्यपाल

वाराणसी | सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य शुक्रवार दोपहर तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। वह शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेंगे। राज्यपाल शुक्रवार की दोपहर 12.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद काशी विद्यापीठ में आयोजित जॉब मेले में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। रविवार दोपहर में सिक्किम के लिए रवाना हो जाएंगे।

बता दें कि गुरुवार को झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भी बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुंचे थे। मंदिर के अर्चकों ने विधि विधान से षोडशोपचार पूजन कराया। इससे पहले राज्यपाल बाबा की सप्तर्षि आरती में शामिल हुए। मंदिर की तरफ से उन्हें अंगवस्त्रम, रुद्राक्ष की माला और बाबा का प्रसाद भेंट स्वरूप दिया गया। दर्शन पूजन के बाद वह अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

इसे भी पढ़े   शहजादा की सक्सेस के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे कार्तिक आर्यन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img