साहब काहे गुस्सा हो गए,नहीं मिला क्या……….वीडियो वायरल
-वायरल होने के बाद साहब हुए लाइन हाजिर
वाराणसी (जनवार्ता)। पुलिस के आलाधिकारी लगातार पुलिसकर्मियों का रवैये को सुधारने में लगे हुए हैं लेकिन इन पर कोई असर नहीं होता। कुछ ऐसा ही मामला संकट मोचन पुलिस चौकी का है। जहाँ चौकी प्रभारी एक युवक को थर्ड डिग्री दे रहे हैं। जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया।घटना के कुछ देर बाद ही अधिकारी ने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर करते हुए प्रकरण की जांच एसीपी भेलूपुर को सौंपी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दस दिन पहले एक युवक को चौकी प्रभारी ने थर्ड डिग्री दी थी। जिसका वीडियो शनिवार को वायरल हुआ है। इस वीडियो को वायरल होने के बाद डीसीपी काशी जोन ने एसीपी भेलूपुर डॉ.ईशान सोनी को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।
पिछले दो दिन पहले नरिया स्थित एक गेस्ट हाउस के पास चंदौली निवासी हॉस्टल में रहने वाले लड़कों के दो गुटों में मारपीट हुई थी। जिसकी सूचना पर चौकी प्रभारी पहुंचकर मारपीट करने वालों को चौकी पर लाए और पूछताछ के दौरान बाल पकड़ कर लाठी से पिटाई करने लगे।
इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया था। आरोप है कि चौकी प्रभारी ने दोनों पक्षों से पैसा लिया और बिना कार्रवाई ही छोड़ दिया।
सूत्रों की माने तो चौकी प्रभारी कुछ ज्यादा ही लेनदेन के मामले में तेज थे। जो हर एक मामले में अपनी जेब गर्म करने का काम करते थे। इस वीडियो को देखकर ऐसा प्रतीत होता है की साहब को मिला नहीं होगा। जिसके कारण थर्ड डिग्री दे रहें है। इनकी यही आदत आज उन्हें लाइन हाजिर कर दिया।
इस पर चौकी प्रभारी का आरोप है कि चौकी में लाने के बाद आरोपी आपस में भीड़ गए थे। जिसके कारण पिटाई करनी पड़ी थी। जबकि स्थानीय थानेदार का कहना है कि यह वीडियो एक माह पुराना है। जो आज वायरल हुआ है। जिसके कारण चौकी प्रभारी लाइन हाजिर हो गए और इस मामले में जांच जारी है।
इस मामले पर ज़ब जनवार्ता की टीम ने एसीपी भेलूपुर से पक्ष जानने के लिए उनके सीयूजी नंबर पर संपर्क किया तो उन्होंने अपना फोन उठाना ही नहीं समझा।