पाक में बाढ़ से अब तक 1140 लोगों की मौत:मोदी ने हालात पर दुख जताया,मदद भेज सकता है भारत

पाक में बाढ़ से अब तक 1140 लोगों की मौत:मोदी ने हालात पर दुख जताया,मदद भेज सकता है भारत
ख़बर को शेयर करे

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बाढ़ और लैंडस्लाइड की वजह से अब तक 1140 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 3 करोड़ 30 लाख लोग बेघर हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पड़ोसी देश में आई इस प्राकृतिक आपदा पर दुख जताया। अब मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबरें आ रही हैं कि भारत सरकार जल्द ही पाकिस्तान को मानवीय आधार पर राहत सामग्री भेज सकती है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई ऐलान नहीं किया गया है।

मोदी को उम्मीद,हालात जल्द सुधरेंगे
मोदी ने सोमवार को सोशल मीडिया पर कहा-पाकिस्तान में बाढ़ ने भीषण तबाही मचाई है, हालात देखकर दुखी हूं। इससे जो परिवार प्रभावित हुए हैं, उनके लिए शोक व्यक्त करता हूं। आशा करता हूं कि हालात जल्द सुधरेंगे और सामान्य स्थिति बहाल होगी।

अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विदेश मंत्रालय पाकिस्तान को मदद देने के बारे में गंभीरता से विचार कर रहा है। हालांकि अब तक सरकार की तरफ से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री के ट्वीट के बाद पाकिस्तान को राहत सामग्री भेजने पर विचार किया जा रहा है। जल्द ही इस बारे में कोई ऐलान किया जा सकता है।

दुनिया से मदद मांग रहा पाकिस्तान
पिछले हफ्ते पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने विदेशी राजनयिकों की मीटिंग बुलाई थी। इसमें शरीफ ने इन डिप्लोमैट्स को बाढ़ से पैदा हुए हालात और नुकसान की जानकारी देते हुए मदद की अपील की थी।
पाकिस्तान के प्लानिंग मिनिस्टर अहसन इकबाल ने भी मंगलवार को इन राजनयिकों से मुलाकात की। इकबाल ने दावा किया कि बाढ़ की वजह से पाकिस्तान को 10 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ है। मुल्क का 40% इन्फ्रास्ट्रक्चर तबाह हो चुका है।

इसे भी पढ़े   मोदी कैबिनेट ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा,MSP में हो गया बंपर इजाफा,अब मिलेगा इतना पैसा

अमेरिका और यूरोप के देशों ने पाकिस्तान को कुछ मदद दी है,हालांकि ये इतनी नहीं है कि इससे हालात सुधर जाएं। चीन ने अब तक सिर्फ ऐलान किया है,लेकिन कोई मदद नहीं भेजी।

सब्जी और फूड आइटम्स भारत से लेगा पाकिस्तान
पाकिस्तान के फाइनेंस मिनिस्टर मिफ्ताह इस्माइल ने सोमवार को कहा- देश में सभी फसलें तबाह हो चुकी हैं और आने वाले दिनों में अनाज का संकट पैदा होने का खतरा है। हम भारत से सब्जियां और दूसरे फूड आइटम्स इम्पोर्ट करने पर विचार कर रहे हैं।

भारत ने 2005 में भूकंप और 2010 में बाढ़ आने के बाद पाकिस्तान को राहत सामग्री भेजी थी। 2014 में मोदी सत्ता में आए और इसके बाद से दोनों देशों के बीच संबंध सामान्य नहीं हैं। भारत ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटा दी थी। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत से तमाम तरह का ट्रेड बंद कर दिया था। फिलहाल जरूरी दवाएं ही भारत से इम्पोर्ट की जाती हैं।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *