बेटे ने माँ को पीटकर किया घायल,मौके से फरार
जौनपुर | जौनपुर में धर्मापुर, गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे एक बेटे ने किसी बात पर विवाद होने पर अपनी मां शकुंतला देवी (56) को मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान किसी ने इस घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दे दी। पुलिस को आता देखकर अपनी मां को मारने-पीटने वाला बेटा मौके से फरार हो गया।
घायल महिला ने अपने बेटे के खिलाफ कार्रवाई करवाने के लिए थाने पर भी पहुंचकर तहरीर दी। गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष उप निरीक्षक रमाशंकर पांडेय ने बताया कि मामले की जानकारी है। उचित कार्रवाई की जाएगी।