Sonebhadra News: अक्तूबर तक 1804 स्कूलों को मिलेगा 3292 टैबलेट
सोनभद्र। अब परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक टैबलेट से हाजिरी दर्ज करेंगे। इसके साथ वह स्कूल में छात्रों का विवरण भी उसमें दर्ज करेंगे। इसके लिए इस माह के अंत तक 1804 स्कूलों में शिक्षकों को टैबलेट वितरित किए जाएंगे |
जिले में कुल 2061 परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं। स्कूलों में लंबे समय से शिक्षकों के बिना अवकाश स्वीकृति के ही गायब रहने की सूचना मिलती है। इस पर शिकंजा कसने के लिए स्कूलों को टैबलेट देने की कवायद की गई है। प्राइमरी और कंपोजिट विद्यालय में एक-एक टैबलेट दिया जाएगा, जबकि जूनियर हाईस्कूल विद्यालय में दो-दो दिए जाएंगे।
इसके लिए शासन ने 1804 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए 3292 टैबलेट की मंजूरी दे दी है। विभाग का दावा है कि एक से दो सप्ताह के भीतर ही इसे सभी स्कूलों को वितरित कर दिया जाएगा। इस टैबलेट में स्कूलों की निगरानी से संबंधित सभी प्रकार के एप पहले से ही उपलब्ध होंगे। टैबलेट पर प्रधानाचार्य सभी योजनाओं के बारे में अपडेट करेंगे, जिससे कागज के उपयोग को कम किया जाएगा। टैबलेट से ही आने वाले दिनों में बच्चों और शिक्षकों की हाजिरी भी लगाई जाएगी। सुबह प्रार्थना सभा का फोटो भी अपलोड करना होगा। विद्यालयों की जियो टैगिंग है, जिसमें उक्त स्कूल का अक्षांश और देशांतर भी फोटो के साथ दर्ज होगा। टैबलेट मिलने और ऑनलाइन हाजिरी से लेकर विद्यालय के अन्य कार्य इसमें अपलोड करने से शिक्षक-शिक्षिकाओं को अब उन्हें विद्यालय में पूरे समय रहकर बच्चों को पढ़ाना होगा।
टैबलेट का वितरण जल्द ही चयनित किए गए विद्यालयों में करा दिया जाएगा। जल्द ही आपूर्ति होने वाली है। टैबलेट से स्कूलों में शिक्षण कार्य में काफी मदद मिलेगी |