सपा MLA इरफान सोलंकी और भाई को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

सपा MLA इरफान सोलंकी और भाई को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
ख़बर को शेयर करे

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कानपुर से विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। शुक्रवार सुबह उन्होंने भाई रिजवान सोलंकी के साथ कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। बता दें कि सपा सांसद इरफान सोलंकी पिछले कुछ दिनों से फरार चल रहे थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हम इरफान सोलंकी और उनके भाई द्वारा दी गई सभी जानकारियों को केस डायरी में डालेंगे, जिसे अदालत में भी पेश किया जाएगा।’ इरफ़ान सोलंकी पहली बार 2007 में कानपुर की आर्य नगर सीट से विधायक चुने गए थे और बाद में वह 2012, 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों में सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए। इरफान सोलंकी ने एक वीडियो जारी कर खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया और इल्जामात की जांच के लिये विधानसभा अध्यक्ष से एक समिति गठित करने की गुजारिश की थी। इरफान सोलंकी और उनके भाई के आत्मसमर्पण और उसके बाद की गिरफ्तारी उनके एक पखवाड़े से अधिक समय तक लुका-छिपी खेलने के बाद हुई। मामला दर्ज होने के एक दिन बाद ही सोलंकी बंधु गिरफ्तारी से बचने के लिए भूमिगत हो गए थे।

पुलिस अधिकारी ने दी ये जानकारी
एक अधिकारी ने कहा कि दोनों फरार चल रहे थे और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी और संभावित ठिकानों पर तलाशी के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया था। उनके अनुसार जांच के दौरान पता चला कि सपा की महिला शाखा से जुड़ी वरिष्ठ सपा नेता नूरी शौकत,उसका भाई अशरफ अली उर्फ शेखू नूरी,उसका ड्राइवर अम्मार इलाही उर्फ अली,उसके चाचा इशरत, इरफान सोलंकी के साले अनवर मंसूरी और अख्तर मंसूरी ने दूर स्थानों की यात्रा करने के लिए इरफान सोलंकी को नकली पहचान पत्र देने की योजना बनाई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में पुष्टि हुई कि गिरफ्तार नूरी शौकत अपने ड्राइवर अम्मार इलाही और एक अन्य व्यक्ति अली के साथ इरफ़ान को अपनी कार से दिल्ली हवाई अड्डे ले गई थी। उन्होंने कहा कि दिल्ली पहुंचने से पहले वह गौतम बुद्ध नगर के होटल में रुके थे।

इसे भी पढ़े   युवक ने अपनी पत्नी को चाकूओं से गोंद कर मरणासन्न कर दिया

संयुक्त पुलिस आयुक्त ने कही ये बात
इससे पहले संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि मंगलवार को सोलंकी के खिलाफ जाली आधार कार्ड के जरिये हवाई यात्रा करने और हवाई अड्डे की सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में भी मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने नूरी शौकत के साथ-साथ अम्मार इलाही, अनवर मंसूरी और अख्तर मंसूरी को सोलंकी के वास्ते फर्जी आधार कार्ड बनवाने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार भी किया है।

आनंद तिवारी ने बताया था कि इरफान सोलंकी ने गिरफ्तारी से बचने के लिये दिल्ली से मुंबई तक की विमान यात्रा की और इसके लिये उन्होंने जिस आधार कार्ड का इस्तेमाल किया, उसमें तस्वीर तो उन्हीं की थी मगर नाम अशरफ अली लिखा हुआ था। आनंद तिवारी ने कहा कि नूरी शौकत के मोबाइल से अशरफ अली के नाम से इरफान की दिल्ली से मुंबई की फ्लाइट टिकट भी बुक की गई थी।

मंगलवार को किया गया गिरफ्तार
संयुक्त आयुक्त ने बताया कि दिल्ली पहुंचने के बाद इरफान सोलंकी ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से 11 नवंबर को मुंबई के लिए उड़ान भरी थी। उनके अनुसार जाली दस्तावेजों पर यात्रा करने वाले इरफ़ान सोलंकी की मदद करने के आरोप में नूरी शौकत और अन्य को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था,जबकि वे अच्छी तरह जानते थे कि सोलंकी एक आपराधिक मामले में वांछित था। उन्होंने बताया कि मुंबई में इरफान को उनके बहनोई अनवर मंसूरी और अख्तर मंसूरी ने उनको स्कूटी और एक निजी टैक्सी से भगाने में मदद की।

इसे भी पढ़े   कश्मीर में जवान से हो गई बड़ी गलती..लोडेड गन से अचानक चली गोली,साथी की गई जान

नाम न छापने की दलील देते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इरफान मुंबई से बेंगलुरु गए थे तथा वह शरण लेने के लिए राजस्थान भी गये था, लेकिन उसे जल्द ही वहां से जाना पड़ा, क्योंकि उसे पुलिस के छापे की सूचना मिली थी।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *