सपा सांसद एसटी हसन ने पुलिस पर उठाए सवाल,कहा-‘लोगों की आईडी चेक करने का नहीं अधिकार’

सपा सांसद एसटी हसन ने पुलिस पर उठाए सवाल,कहा-‘लोगों की आईडी चेक करने का नहीं अधिकार’
ख़बर को शेयर करे

लखनऊ। यूपी में स्वार और छानबे सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सपा सांसद एसटी हसन की प्रतिक्रिया सामने आई है। सपा सांसद ने कहा कि इस बार जनता की तैयारी है जनता सरकार को हटाना चाहती है। वहीं सपा सांसद ने कहा कि अगर निष्पक्ष और निर्भय चुनाव हुआ तो समाजवादी पार्टी की बहुत बड़ी जीत होगी। इसके साथ ही सपा सांसद ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस को कोई भी अधिकार नहीं है वह लोगों की आईडी चेक करें या बाकी लोगों की और चीजें चेक करके मतदान केंद्र से से वापस भेज दें।

पुलिस का काम कानून व्यवस्था संभालना होता है
सपा सांसद एसटी हसन के द्वारा आरोप लगाते हुए कहा गया आईडी चेक करने का काम अंदर बैठे हुए लोगों का है जो आईडी चेक करते हैं और सब चीजें चेक करके मतदान कराते हैं। पुलिस को यह अधिकार नहीं है के मतदान केंद्र से लोगों को वापस भेज दें। चुनाव आयोग यह चाहता है कि अधिकतम मतदान हो,पुलिस का काम कानून व्यवस्था संभालना होता है कि कहीं भी कानून व्यवस्था तो नहीं बिगड़ रही है। अगर फर्जी मतदान हो रहा है तो पुलिस को उसे रोकना चाहिए।

अखिलेश यादव ने उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयुक्त को लिखा लेटर
वहीं सपा ने आरोप लगाया है कि रामपुर की स्वार विधानसभा के खेमपुर में पुलिस मतदाताओं को वोट डालने से रोक रही है और वोटरों को जबरन पोलिंग बूथ से वापस लौटाया जा रहा है। वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की ओर से मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग से स्वार और छानबे में हो रहे उपचुनाव के मतदान में धांधली तथा सत्तापक्ष द्वारा मतदाताओं को डराने-धमकाने तथा बूथ कैप्चर करने की शिकायतों को तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की है।

इसे भी पढ़े   रेस्टोरेंट में काम किया,शादी-फंक्शन में डीजे बजाया:आज बना गिनीज बुक में दर्ज होने वाला इंडिया का पहला टैटू आर्टिस्ट

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *