श्रीलंका:भारी प्रदर्शन के बीच गोटाबाया राजपक्षे ने छोड़ा राष्ट्रपति पद,ई-मेल के जरिए भेजा इस्तीफा

श्रीलंका:भारी प्रदर्शन के बीच गोटाबाया राजपक्षे ने छोड़ा राष्ट्रपति पद,ई-मेल के जरिए भेजा इस्तीफा
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने अपने पद से आखिरकार इस्तीफा दे दिया है। संसद अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने ने शुक्रवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की। दिवालिया हो चुके देश की अर्थव्यवस्था को न संभाल पाने के कारण अपने और अपने परिवार के खिलाफ बढ़ते जन आक्रोश के बीच देश छोड़कर चले जाने के बाद राजपक्षे ने इस्तीफा दिया है।

राजपक्षे (73) ने बृहस्पतिवार को एक ‘‘निजी यात्रा’’ पर सिंगापुर जाने की अनुमति मिलने के तुरंत बाद अध्यक्ष को अपना इस्तीफा पत्र ईमेल के जरिए भेजा।
अध्यक्ष अभयवर्धने ने शुक्रवार सुबह राजपक्षे के इस्तीफा देने की आधिकारिक घोषणा की। अध्यक्ष ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे नए नेता के निर्वाचित होने तक राष्ट्रपति का प्रभार संभालेंगे। उन्होंने जनता से निर्वाचन की प्रक्रिया में सभी सांसदों के भाग लेने के लिए शांतिपूर्ण माहौल बनाने का अनुरोध किया। यह प्रक्रिया सात दिन के भीतर पूरी करनी है। श्रीलंकाई संसद की बैठक शनिवार को होगी।

अध्यक्ष के मीडिया सचिव इंदुनिल अभयवर्धने ने बताया कि अध्यक्ष को बृहस्पतिवार रात को सिंगापुर में श्रीलंकाई उच्चायोग के जरिए राजपक्षे का इस्तीफा पत्र मिल गया था, लेकिन वह सत्यापन प्रक्रिया और कानूनी औपचारिकताओं के बाद आधिकारिक घोषणा करना चाहते थे।

श्रीलंका के सेना की शांति बहाली की अपील
श्रीलंकाई सेना और पुलिस ने बुधवार को संसद अध्यक्ष से आग्रह किया कि वे कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए द्वीप राष्ट्र के एक सर्वदलीय नेताओं की बैठक बुलाएं। एक बयान में, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल शैवेंद्र सिल्वा ने लोगों के साथ-साथ राजनीतिक नेताओं, खासकर युवाओं से अपील की कि वे अराजकता का समाधान खोजने के लिए सेना, नौसेना, वायु सेना और पुलिस का समर्थन करें।

इसे भी पढ़े   दो दिन से लापता युवती की लाश मिली

राजपक्षे मालदीव से सिंगापुर के लिए रवाना
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे बृहस्पतिवार को मालदीव से सिंगापुर के लिए रवाना हो गए। सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह श्रीलंका में अर्थव्यवस्था को न संभाल पाने के कारण अपने और अपने परिवार के खिलाफ बढ़ते जन आक्रोश के बीच बुधवार को देश छोड़कर मालदीव चले गए थे। सूत्रों ने बताया कि राजपक्षे सऊदी एअरलाइन के विमान एसवी788 से मालदीव के लिए रवाना हुए।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *