महिलाओं को संपत्ति रजिस्ट्रेशन में 1 करोड़ तक की छूट
युवाओं को अब मिलेंगे टैबलेट
लखनऊ (जनवार्ता)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में महिला सशक्तीकरण और युवाओं के तकनीकी विकास को बढ़ावा देने वाले कई बड़े निर्णय लिए गए। अब महिलाओं को 1 करोड़ रुपये तक की संपत्ति के रजिस्ट्रेशन पर 1% स्टांप शुल्क की छूट मिलेगी। पहले यह सीमा केवल 10 लाख रुपये थी।
वहीं स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत अब युवाओं को स्मार्टफोन की जगह टैबलेट दिए जाएंगे। 2025-26 के लिए इस योजना में 2000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
इसके साथ ही कैबिनेट ने चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण को मंजूरी दी है, जो 939 करोड़ की लागत से 15 किमी में बनेगा। इससे रोजगार और कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा।
प्रदेश के 121 राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में अब टाटा टेक्नोलॉजी एक्सीलेंस सेंटर खोले जाएंगे। यह ऐतिहासिक साझेदारी युवाओं को उद्योगों के अनुरूप प्रशिक्षण देगी।
कैबिनेट ने विधानसभा का मानसून सत्र 11 अगस्त से बुलाने का निर्णय भी लिया है।